लोहड़ी : देशभर के साथ कान्हा की नगरी में भी धूमधाम के साथ मनाई गई

Subscribe






Share




  • States News

लोहड़ी : देशभर के साथ कान्हा की नगरी में भी धूमधाम के साथ मनाई गई

 

Aditya Ahuja 

TTI News

मथुरा 14 जनवरी 2021

पंजाबियों का प्रमुख पर्व लोहड़ी बुधवार को देशभर के साथ-साथ कान्हा की नगरी में भी धूमधाम के साथ मनाई गई। मथुरा के कृष्णा नगर में इस पर्व का उत्साह अलग ही देखने को मिल रहा था। सभी ब्लॉकों के साथ-साथ गली-गली में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। जिसके चारों ओर परिक्रमा लगाते हुए सुख-शांति हेतु कामना की गई, साथ ही कोरोना से मुक्ति को भी मन्नत मांगी गई। तिल, रेवड़ी, फुल्ले, मूंगफली, मेवा सहित अन्य सामग्री अग्नि को समर्पित की गई। लोक गीत गाए गए। इस मौके पर काफी तादाद में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। पंजाबी समुदाय सहित अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए। कृष्णा नगर में आहूजा परिवार द्वारा लोहड़ी पर्व अलग ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। जहां पर परिवार के सदस्यों ने एक-साथ मिलकर पर्व की खुशियों को आपस में बांटा। कई परिवारों में किसी नये सदस्य के जन्म लेने और नवविवाहिता के आगमन पर उक्त पर्व धूमधाम से मनाया गया। पर्व को लेकर चारों ओर खुशियों का माहौल नजर आया।

इस पर्व में मुख्य रुप से वार्ड नंबर 32 पार्षद चंदन आहूजा, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रमुख आदित्य आहूजा, भूषण आहूजा, चंद्रा आहूजा, अंकित आहूजा, हिमानी आहूजा, महेश आहूजा, रवीना आहूजा, नीलम आहूजा, अंजू आहूजा आदर्श आहूजा सहित अरोड़ा परिवार चावला परिवार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर