राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर. भवन, जनपद न्यायालय, मथुरा

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन

मथुरा | 14 अप्रैल 2022

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री राजीव भारती जी के निर्देशानुसार जनपद मथुरा में दिनांक 14.05.2022 दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु दिनांक 13.04.2022 दिन बुधवार को प्रातः 11.30 बजे से जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन ए.डी.आर. भवन, जनपद न्यायालय, मथुरा में श्री देवकान्त शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, मथुरा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा सहित जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला आवकारी अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, तहसीलों के तहसीलदार, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, ट्रेफिक पुलिस विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, श्रम विभाग, जिला दिव्यांगजन विभाग आदि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत मथुरा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.05.2022 में समस्त विभागीय अधिकारियों से अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराये जाने पर जोर दिया गया। समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक संख्या में मामलों को चिन्हित करते हुए चिन्हित मामलों की सूची अविलम्ब कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा को प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट्स कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा से प्राप्त कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त राशन डीलरों के माध्यम से तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में आम जनमानस के मध्य पम्पलेट्स वितरित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा।

उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.05.2022 में अधिक से अधिक संख्या में मामलों का निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर