राजस्थान में रात का कर्फ्यू, शादी समारोह में 100 से अधिक लोग होने पर सख्त कार्रवाई

Subscribe






Share




  • National News

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों पर मंथन कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित आठ शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा!  मास्क नही लगाने पर अब  होगा 500 रुपये का चालान 

रमेश पटेल 

जयपुर, 21 नवंबर 

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में बढ़ती सर्दी के मौसम और त्यौहारी मौसम के कारण बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नियंत्रित करने के उपायों पर मंथन हुआ और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में बताया गया कि त्यौहारी सीजन, शीत के मौसम, चुनाव, विवाह सम्मेलनों आदि के आयोजन के कारण पिछले कुछ समय में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हुई है।  कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए विश्व के कई देशों और देश के कई राज्यों ने ऐहतियाती कदमों को स्वीकार किया है।  बैठक में बताया गया कि हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने स्कूल - कॉलेज खोले थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक सप्ताह में ही उन्हें वापस बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है।  दिल्ली और महाराष्ट्र में छठ पूजा की तरह महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगाई गई। 

बैठक में पर चर्चा की गई कि नो माह में प्रदेश में भी प्रतिदिन पॉजिटिव केसेज की संख्या 1700 से बढ़कर 3000 प्रतिदिन हो गई है।  प्रदेश के 8 जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है।  ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण की स्थिति अधिक गंभीर होने की आशंका है।  ऐसे में लोगों के जीवन की रक्षा करने और कौशल लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करते हुए कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। पहने नहीं पहनने पर लगाए जाने वाले जोड़ों उठकर अब 500 रुपये कर दिया गया है। 

पहले यह आय राशि 200 रुपए थी।  8 जिला मुख्यालयों पर लगेगा रात्रिकालीन (नाइट) कर्फ्यू राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित 8 जिला मुख्यालयों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा) के नगरीय क्षेत्र में।  बाजार, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल और अन्य वाणिज्यिक संस्थान रात्रि 7 बजे तक ही खुले रहेंगे। इन 8 जिला मुख्यालयों के नगरीय क्षेत्र में रात्रि 8.00 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन (नाइट) कर्फ्यू रहेगा।  इस नाइट कफ्यू के दौरान विवाह समारोह में जाने वाले, दवाइयों सहित अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों और बस, ट्रेन और हवाई जहाज में यात्रा करने वालों को कथा के लिए नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी। 

अधिक अंतर वाले 8 जिलों में 75 प्रतिशत कार्मिक अनुमतियाँ कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित उत्तर प्रदेश के आठ जिलों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा) में जिला मुख्यालय स्थित नगरीय क्षेत्र में ऐसे क्षेत्रीय सेवायोजन और निजी संस्थानों और संस्थान जहां 100 से अधिक कार्मिक कार्यरत हैं वहाँ कार्य दिवस में कार्मिकों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। इन संस्थानों और इकाइयों में स्टाफ को रोटेशन के आधार पर बुलाया जाएगा तो कोई भी वर्किंग - डे पर 75 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं होगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर