Mathura Breaking- पुलिस मुठभेड़ में कौन घायल? बरामदगी

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 09 जनवरी 2025

थाना हाइवे पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान दिन में घर में घुस कर चोरी को अंजाम देने वाली गैंग के एक शातिर चोर/बदमाश को घायल किया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु ज़िला चिकित्सालय भेजा गया है।

अभियुक्त का नाम व पता-
महेश कुमार पुत्र यादराम निवासी- अटाली थाना छायसा फ़रीदाबाद, हरियाणा

अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
गोवर्धन रोड- एफ़ सी आई गोदाम के पास। दिनांक 09/01/2025 समय करीब 00:25 बजे

अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण-
1- शिवासा स्टेट कॉलोनी में चोरी गये सोने के आभूषण
2- कृष्णा आर्किड कॉलोनी में चोरी गये आभूषण
3- एक अदद तमंचा .315 बोर
4- 03 खोखा कारतूस .315 बोर
5- 01 ⁠ज़िंदा कारतूस .315 बोर
6. एक अदद मोटरसाइकिल अपाचे

गिरफ्तार/ घायल अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु० अ ०स०- 993/24 धारा - 305/331(4)/317 बी एन एस थाना हाईवे
2- मु०अ०स०- 1228/24 धारा - 305/331(3)/317 बी एन एस थाना हाईवे 
3- मु०अ०स0- 25/25 धारा -109 बी एन एस, 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाईवे 
इसके अतिरिक्त अभियुक्त के विरुद्ध कई आपराधिक मुक़दमे अन्य राज्यों में भी पंजीकृत हैं, जिसकी जानकारी की जा रही है।

खबर से जुड़ा वीडियो TTI News के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर