चातुर्मास में सर्व देवी-देवता कर रहे बृज वास, शनि चल रहे वक्री चाल, 6 माह में कुकर्मियों की उधेड़ कर रख देंगे खाल
बंसी वारे ने खूब कुरेद कर देख लिया, बंसीवारा नहीं पड़ा बिल्कुल नरम, प्यारों को लूटने/लुटवाने वालों की नहीं खैर
भारत में बाल विवाह और सती प्रथा आदि जैसी कुरीतियां भले खत्म हो गई हों, मंदिरों में लूट के ठेके आज भी जारी हैं
आज का बेहद प्रासंगिक फिल्मी गीत- आपका तो लगता है बस यही सपना, राम-राम जपना, पराया माल अपना!
वतन का खाया नमक तो नमक हलाल बनो, फ़र्ज़-ईमान की ज़िंदा यहां मिसाल बनो! (अमिताभ बच्चन, नमक हलाल)
लुटेरे ठेकेदारों की लगती तमन्ना यही, जन्म-जन्मांतर तक चले लूट का ठेका, अगली बार फिर से मिले ठेके में जन्म
लूट का ठेका दशकों नहीं, सैकड़ों सालों से चला आ रहा हो मगर चलेगा कब तक, जन-जन बस यह जानना चाहता है?
लूट का यह ठेका मोदी-योगी राज़ की शान में कितनी बड़ी गुस्ताख़ी, कितना बड़ा धब्बा, यह आज तक जान नहीं पाए!
पैरोडी- बंसीवारे के खेल निराले, बंसीवारा ही जाने, पहले तो ज़ालिम को ढील सदा देता है, फिर तोड़ कर ही रख देता है
ठेकेदार- तोड़, जितनी तोड़ सकता है तोड़, ठेका है, आईजी/डीआईजी किसी को न समझ कुछ, मत छोड़, बस तू तोड़!
ठेकेदारों के पास लूट का ठेका, बंसीवारे का कोई ठेका नहीं, बंसीवारा ठेकेदार, तोड़ने/तुड़वाने वालों को वही रहा तोड़!
खुल जाएंगे सबके सभी जोड़, बंसीवारा किसी को नहीं रहा छोड़, जब लुटेरों ने नहीं छोड़ा, बंसीवारा कैसे देगा छोड़?
टीटीआई न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर देखें मंदिर का दृश्य, एक ने दूसरे से पूछा- तोड़ी कि नांय, जवाब- तोड़वे ही जाय रह्यो हूं
तीसरे ने कहा- अनिल भैया तुम उल्टे है जइंयो नैक, तोड़, तोड़ दै, कोई उल्टा, कोई सीधा हुआ, धड़ल्ले से टूटी चेन!
मगर बंसीवारा कैसी लीला रचाता है? देखो तो ज़रा, पूरा गिरोह बंसी वारे के कैमरे में कैद कराकर रख देता है
ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत काम आवे, बंसीवारा पूछेगा- "तोड़" देखी या नहीं देखी, देखी तो क्या किया?
जलाओ मेरी मथुरा में ऊंचाइयों पर ज्ञान और प्रकाश के इतने दीपक कि अंधेरा कहीं धरा पर रह न जाए- बंसीवारा
बंसीवारे को बंसीवारा लिखा रहा आदेश- "मथुरा से लूट के ठेकों को बंद कराना है, लुटेरों को दूर भगाना है- बंसीवारा!"
धीरे-धीरे जन जागरूकता को बढ़ाना है, फिर हद से गुज़र जाना है, राम और गाम के आगे भला किसकी चली है?
आम जनता को यह समझाना है, श्रद्धालुओं को लूटते चंद लुटेरे, लुटवाते सफ़ेदपोश, बदनाम होते सारे बृजवासी!
बृजवासियों का ही नहीं, पूरे बृज का नाम होता बदनाम, धर्म की आड़ में अधर्म के अड्डे मैं चलने नहीं दूंगा- बंसीवारा
यह खेल किसी क़ीमत पर खेलने नहीं दूंगा, बंद कराकर ही दम लूंगा, यह रोग पुराना है, ज़रा देर लगेगी- बंसीवारा
एक बंसी वारे से काम नहीं चला तो हज़ार बंसी वारे लगा दूंगा, लुटेरों की नाक में नकेल डालकर ही रहूंगा- बंसीवारा
"राम नाम सत्य है, हरि का नाम सत्य है, सत्य बोलो गत्य है" यही जीवन का सत्य है- "सत्य आचरण के बगैर गति नहीं!"
बंसीवारे की अभी तो दिख रही सिर्फ एक छोटी सी झांकी, माफियाओं के कुकर्मों की, पूरी पिक्चर आनी अभी बाक़ी।
मथुरा के लुटेरे माफिया गिरोह का होगा माहेश्वरी अपहरण कांड में हुए ब्लैकमेलिंग के प्रयास से भी बहुत बड़ा खुलासा
श्री कृष्ण नगरी मथुरा के माफिया राज़ का जिस दिन होगा खुलासा, उस दिन सामने आएगी होश उड़ाने वाली सच्चाई
भजन- मत होना मन बावरे उदास, सांवरा जरूर आएगा, ओहोओ, मन में रखना विश्वास, ये सांवरा जरूर आएगा!
तेरी लाज नहीं जाने देगा, इतना तू जानना, कसौटी पे डटे रहना, हार नहीं मानना, सच्चे प्रेमी नहीं होते हैं निराश
सांवरा जरूर आएगा, मीरा पी गई थी विष प्याला, इसी विश्वास पे, दर पे सुदामा आया, बस इसी आस पे!
है रजनी को, है रजनी को भी एहसास, ये सांवरा जरूर आएगा, मत होना मन बावरे उदास, ये सांवरा जरूर आएगा
आज का पैरोडी गीत- कोई महिला कदम पहले बढ़ाती नहीं, लुटेरा गिरोह जब तक उसके पीछे न हो, वो पास आती नहीं
बंसीवारा, "बंसी और बांस" दोनों रखता है, बंसी बांस से ही बनती है, चाहो तो मधुर धुन सुन लो, चाहो तो बांस करा लो
अब भी नहीं होगा तो कब चूर होगा कंसों का घमंड? गोरक्ष पीठाधीश्वर को करानी ही पड़ेगी "गोपाल भूमि" की रक्षा!
राजीव कृष्ण को श्री कृष्ण जन्मभूमि पर दशकों से काबिज़ कुकर्मियों का कब्ज़ा हटवाना ही होगा, श्री कृष्ण आदेश!
भक्तों की सेवा को सच्चे बृजवासी रहते सदैव तत्पर, लगाते प्याऊ और भंडारे, लुटेरे सब मिलकर चलवाते लूट के ठेके
भगवान के घर आने वाले तर जाते हैं मगर लुटेरों को बंसीवारे से बांस के अलावा कुछ और नहीं मिलता है
जहां श्रद्धालुओं से लूट मार के ठेके उठते हों, पुलिस वाले लुटेरों की सुरक्षा में रहते हों, गोदी मीडिया सहभागी हो,
उस देश/प्रदेश का बंसीवारे के सिवाय और कौन रखवाला?
गीत- तुझ बिन मोहन कोई नहीं है मेरे भारत का रखवाला रे
श्री कृष्ण नगरी मथुरा रही डीजीपी राजीव कृष्ण को पुकार, मुक्तिदाता की भूमि को माफिया राज़ से मुक्ति की दरकार!
जिनके नाम के ही आगे लगा कृष्ण, वह डीजीपी मथुरा के कंसों से भली-भांति वाकिफ, कराएं सफ़ाया- बंसीवारा!
ब्रोकिंग/ब्लैकमेलिंग का ऐसा खेल कि जिसमें ब्लैकमेलर भी हो जाते ब्लैकमेल, फिर भी नहीं छोड़ते खेलना खेल!
आजकल न्याय के देवता शनि देव की चल रही अंतरराष्ट्रीय अदालत, अच्छे को तिगुना अच्छा, बुरे को तिगुना बुरा फल!
किसी मंदिर में अगर कोई महिला दे बैड टच, छाती से मारे टक्कर, बचाना चेन-कुंडल, पर्स-मोबाइल, स्नैचर्स होंगे घेरे!
You Are Watching An Exclusive, Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network