BREAKING NEWS यूपी पुलिस को शर्मसार करने वाली खबर, मणिपुर जैसा वीडियो

Subscribe






Share




  • National News

यूपी पुलिस को शर्मसार करने वाली खबर, दरोगा को नंगा कर पीटा, खंभे से बांधा, पब्लिक द्वारा पीट कर विद्युत खंभे से बांधा गया निर्वस्त्र पुलिस दरोगा किस का जीता-जागता उदाहरण?

योगेश खत्री टीटीआई न्यूज़

आगरा, 18 सितम्बर 2023

मणिपुर में तो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराई गई थी मगर उत्तर प्रदेश में पुलिस दरोगा को ही निर्वस्त्र कर पीटा गया है। पीटने के बाद रस्सी के जरिए विद्युत खंभे से बांधा गया यह पुलिस दरोगा इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस राज्य में कैसा योग कर रही है, कौन सा प्रयोग कर रही है? लगता है जैसे व्यभिचारियों को रखाते-रखाते पुलिस खुद भी व्याभिचारिणी हो गई है। उसे पुलिस शब्द के 6 अक्षरों का अर्थ समझाए जाने की महत्ती आवश्यकता है।

उत्तर प्रदेश में आजकल पुलिस दरोगाओं के नित्य नए कुकृत्य सामने आ रहे हैं, जिनसे विभाग के साथ शासन-प्रशासन की छवि को भारी क्षति पहुंच रही है, योगी-मोदी की बदनामी हो रही है और लोग सोचने को मजबूर हो रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ जैसे धर्म परायण मुख्यमंत्री के राज्य में यह कैसा अधर्म चल रहा है?

ताजा मामला ताज नगरी आगरा का है, जहां के थाना बरहन का दरोगा संदीप कुमार बीती रात 11 बजे अपने क्षेत्र के गांव के एक घर में घुस गया, जिसे ग्रामीणों ने युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। बताया गया कि यह दरोगा इस घर में पिछली करीब दो माह से आ रहा था। रात को यह किसी के साथ बाइक पर बैठकर आया था, जो इसे छोड़कर चला गया। घर के एक कमरे में युवती अकेली थी जबकि उसके माता-पिता दूसरे कमरे में अलग सो रहे थे। ग्रामीण कई दिनों से प्रयास में थे और उसमें सफलता उन्हें बीती रात तब मिली जब उन्होंने दरोगा को यूटी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथ पकड़ लिया।

दरोगा को युवती के आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसे नंगा कर जमकर पीटा। इतना ही नहीं पीटने के बाद उसे नग्न अवस्था में ही विद्युत खंभे से भी बांध दिया, जिसके वीडियो वायरल हैं। मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मी ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए खंभे से बंधे दरोगा की रस्सी खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर एसीपी सौरभ मौके पर आए, जिनके द्वारा समझाइए जाने पर ग्रामीण दरोगा को उन्हें सौंपे जाने पर सहमत हुए। फिलहाल दरोगा अपने महकमे की हिरासत में है। पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह के अनुसार उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसके निलंबन की कार्यवाही की जा रही है और उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश में आज आवश्यकता इस बात की है कि पुलिस के जिस सर्विलांस सेल का इस्तेमाल द्वारा हर खास-ओ-आम के लिए किया जा रहा है, उस को जरा पुलिस के लोगों की जासूसी में भी लगाया जाए, जिससे ऐसे दरोगा ही नहीं वरन् कुछ ऐसे अधिकारी भी बेनकाब हो जाएंगे, जिनकी वजह से पूरे विभाग और सरकार को बदनाम होना पड़ रहा है। ऐसे पुलिस वालों के विरुद्ध सिर्फ मुकदमा ही दर्ज नहीं होना चाहिए, उन्हें जेल भी हर हाल में भेजा जाना चाहिए, जिससे समाज में एक अच्छा मैसेज जाए।

आगे देखने वाली बात यह होगी कि क्या कदाचार के दोषी दरोगा को जेल भी भेजा जाता है या कि सिर्फ मुकदमा ही दर्ज कर निलंबन की कार्यवाही करके मामले की इति श्री कर दी जाती है और फिर बाद में जांच में उसे क्लीन चिट देकर बहाल कर कहीं और पोस्टिंग दे दी जाती है?

यह भी देखें- NCC commander ब्रिगेडियर सरबजीत मथुरा आए, Camp का निरीक्षण कर Cadets, योगेश खत्री से की विशेष बातचीत

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर