BREAKING NEWS गाजियाबाद- न्यूज़ एंकर को लेकर निकल गई नोएडा पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस मलती रह गई हाथ

Subscribe






Share




  • National News

BREAKING NEWS गाजियाबाद- न्यूज़ एंकर को लेकर निकल गई नोएडा पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस मलती रह गई हाथ

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़ 

गाजियाबाद 5 जुलाई 2022

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद नोएडा पुलिस ने ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को अपनी हिरासत में ले लिया है। राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के आरोप में दर्ज एफआईआर और उसके आधार पर लिए गए गिरफ्तारी वारंट को लेकर छत्तीसगढ़ की पुलिस आज सुबह उन्हें गिरफ्तार करने उनके इंदिरापुरम गाजियाबाद स्थित आवास पर पहुंच गई।

इस पर एंकर रोहित रंजन ने सुबह 6:16 बजे ट्वीट किया कि लोकल पुलिस को जानकारी दिए बिना छत्तीसगढ़ पुलिस मुझे रेस्ट करने के लिए मेरे घर के बाहर खड़ी है। क्या यह कानूनन सही है? इस पर छत्तीसगढ़ की राय पर पुलिस का जवाब आया कि सूचित करने का ऐसा कोई नियम नहीं है। आपको सहयोग करना चाहिए। 

अपने ट्वीट में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी लखनऊ ज़ोन को भी टैग किया था। 

इस पर गाजियाबाद पुलिस का जवाब आया कि वह मौके पर है और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी ट्वीट पर जवाब दिया कि सूचना देने का ऐसा कोई नियम नहीं है। वारंट दिखाया गया है। आपको सहयोग करना चाहिए और न्यायालय में अपना पक्ष रखना चाहिए।

कई घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद आखिरकार नोएडा पुलिस ने एंकर रोहित रंजन को अपनी हिरासत में ले लिया है, क्योंकि उनके विरुद्ध नोएडा के सेक्टर 20 थाने में जी प्रबंधन ने भी धारा 505 के तहत एक केस दर्ज कराया है।

उल्लेखनीय है कि ज़ी टीवी के डीएनए शो के एंकर रोहित रंजन के विरुद्ध कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 

इस प्रकरण को लेकर विगत दिवस नोएडा स्थित ज़ी न्यूज़ ऑफिस पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के किए गए दौरे से जुड़ा उनका बयान उदयपुर की घटना से जोड़कर तोड़ मरोड़ कर गलत संदर्भ में टेलीकास्ट करने पर एंकर रोहित रंजन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूरी टीम की ओर से क्षमा याचना भी की थी और खेद भी जताया था।

जानकारी में आया है कि नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन को उनके विरुद्ध दर्ज मुकदमे के संबंध में अभी सिर्फ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है उनकी गिरफ्तारी नहीं की हुई है जबकि तमाम खबरों में उन्हें गिरफ्तार बताया जा रहा है।

दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा रोहित रंजन को गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस के साथ काफी खींचातानी भी की गई नोएडा पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर निकल गई और छत्तीसगढ़ पुलिस हाथ मलती रह गई।

यह भी देखें :

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर