बेहद दु:खद और शर्मनाक, लाचार कमजोर व्यवस्था ने ली एक निरीह जानवर की जान

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 24 जुलाई 2020

 

मथुरा जिले के कस्बा राया में कल 23 तारीख को एक पहाड़ी (नील गाय) का बच्चा जंगल से भटक कर कस्वे के बाजार में आ गया था, बाज़ार में अफरातफरी के बीच उक्त पहाड़ी का बच्चा डर कर एक दुकान में छिप गया।

दुकानदार ने तुरंत 112 नम्बर पर फोन कर दिया पुलिस पहुंच गई और वन विभाग को सूचना दी गयी। 

सूचना पाने के 6 घण्टे बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने बोला कि आगरा से बड़ी टीम आ रही है। 

बड़ी टीम भी आ गयी लेकिन उक्त पहाड़ी के बच्चे को बचाने का कोई भी प्रयत्न नहीं किया। 

वन विभाग बाले  बड़ी निष्ठुरता से दुकानदार को निर्देश देकर चले गए कि रात को यह बच्चा अपने आप चला जायेगा। 

बेचारा दुकानदार सुवह से लेकर रात तक परेशान रहा लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई भी उपाय उक्त बच्चे को बचाने के लिए नहीं किया गया। 

आखिर में रात में उक्त पहाड़ी के बच्चे ने  प्रशासन की लापरवाही से अपने प्राण गवां दिए। 

सबसे बड़ी लापरवाही ओर की गई कि उक्त पहाड़ी के बच्चे को बिना डाक्टर को दिखाए ओर बिना पोस्टमार्टम के जमीन में घाड दिया गया। 

करोड़ो खर्च करती है सरकार वन विभाग पर,

लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जो लापरवाही दिखाई है उसका जिम्मेदार कौन होगा?

इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से की गई है, हमारी सरकार से मांग है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। 

 

        निवेदक--राकेश बंसल

                          अध्यक्ष

        गौ रक्षक समिति(रजि०)

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर