कोरोनाकाल में भी सिंधी महिलाओं ने किया अपने इष्टदेव को याद

Subscribe






Share




  • States News

भगवान झूलेलाल को समर्पित मनाया चालीसा महोत्सव।

किशोर स्वर्ण

मथुरा 30 जुलाई 2020

 

सिंध समुदाय के इष्टदेव वरूणावतार भगवान झूलेलाल की याद में चालीसा (चालियो) महोत्सव मथुरा में बहादुर पुरा स्थित स्वामी लीलाशाह सिंधी धर्मशाला में सिंधी युवा महिला मंडल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बहुत ही छोटे रूप में मनाया गया।

 

वरूणावतार भगवान झूलेलाल जी महाराज तथा स्वामी लीलाशाह जी महाराज की की छवि को सजाकर, 51 दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

 

पंडित मोहन महाराज जी ने पूजा अर्चना और पल्लव-आरती कराने के उपरांत कहा कि सिंधी समाज के सभी परिवार झूलेलाल चालिया का आयोजन करते आ रहे है। जहां झूलेलाल मंदिर है वहां यह आयोजन मंदिर में ही होते है, लेकिन अगर कोई चाहे तो घर पर भी झूलेलाल साई की ज्योति प्रज्जवलित करके चालिया पर्व श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करके मनाया जाता है।

 

सिंधी युवा महिला मंडल की अध्यक्ष गीता नाथानी ने बताया कि प्राचीन सिंधु सभ्यता से जुड़ा चालिया पर्व सावन माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी से शुरू होता है और चालीस दिन तक लगातार भगवान झूलेलाल महाराज की कथा तथा भजन-कीर्तन के साथ धार्मिक कार्यक्रम होते है। इस दौरान झूलेलाल मंदिरों को विशेष रूप से सुसज्जित किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सभी जगह साधारण रूप में मनाया जा रहा। जो भी चालिया पर्व विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करके मनाता है उनके सभी दुख दूर हो जाते है।

 

कोषाध्यक्ष अनिता चावला एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे इष्टदेव झूलेलाल जी से जुड़े इस पर्व में जल की आराधना की जाती है। चालिया पर्व चेटीचंड पर्व से पहले की कड़ी है, इसलिए सिंधी समाज के लिए इन चालीस दिनों का काफी महत्व है। समाज के इस बड़े पर्व पर लगातार चालीस दिन झूलेलाल साई की प्रतीक के रूप में अखंड ज्योति की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। वरूणावतार भगवान झूलेलाल जी को सूर्य की ज्योति स्वरूप अवतार माना जाता है।

 

सचिव तनुजा मनसुखानी तथा सदस्य ज्योति भाटिया द्वारा बैच लगाकर नई सदस्याओं को सिंधी युवा महिला मंडल में शामिल किया गया। सदस्य हेमा गंगवानी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

 

चालिया महोत्सव में अध्यक्ष गीता नाथानी, कोषाध्यक्ष अनिता चावला एडवोकेट, सचिव तनुजा मनसुखानी, जानकी चंदानी, हरी नाथानी, ज्योति घावरी, रजनी इसरानी, इंदिरा गंगवानी, हेमा गंगवानी, माला धनवानी, कीर्ति मंगलानी, मीनू खत्री, अंजली गंगवानी, मीना गंगवानी, भाविका, राधिका, मोनिका मनसुखानी आदि शामिल थे।

 

किशोर इसरानी की खास रिपोर्ट

8218900881

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर