बॉलीवुड सितारों का पॉप सिंगर रिहाना को तगड़ा जवाब

Subscribe






Share




  • National News

मुंबई 4 फरवरी 2021

देश में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके जिसके समर्थन में अब विदेशी लोग भी उतर आए हैं।

आंदोलन के समर्थन में विदेश से ट्वीट्स के द्वारा समर्थन किया जा रहा है। जिनका इस आंदोलन से कोई लेना देना ही नहीं है।

बतादें कि किसान आंदोलन पर अमेरिका की पॉप सिंगर रिहाना से लेकर मिया खलीफा और एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी अपनी टिप्पणी की है। जिसके बाद बॉलीवुड सितारों द्वारा करारा जवाब सिंगर रिहाना को दिया जा रहा है।

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय ने इन जैसे तमाम सेलेब्स को आईना दिखाने की कोशिश की है।

अक्षय ने विदेश मंत्रालय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि...

"किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।  और उनके मुद्दों को हल करने के लिए किए जा रहे प्रयास स्पष्ट हैं। मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें। #indiaTogether# IndiaAgainstPropaganda"

बतादें कि विदेश मंत्रालय की ओर से उन सेलेब्स को कड़ा संदेश दिया गया है जो लगातार इस संवेदशनशील मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा है कि "ऐसी स्थिति में किसी भी सेलेब की तरफ से संवेदनशील ट्वीट करना या हैशटैग चलाना जिम्मेदाराना भरा कदम नहीं है। मंत्रालय ने इस भारत का आंतरिक मामला बताया और कहा कि किसी भी दूसरे देश की ओर से टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

इसके साथ ही करन जौहर, अजय देवगन, सुनील शेट्टी के अलावा कई बड़ी हस्तियों ने भी इसको लेकर ट्वीट्स किये हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर