राम-राम, घोर कलयुग- पुत्र ने दोस्तों के साथ मिलकर पिता को इसलिए मौत के घाट उतार डाला

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 13 मई 2024

थाना राया पुलिस एवं स्वाट टीम/सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 04/05/2024 को ग्राम अयेरा के पास थाना राया क्षेत्र में बक्से में मिले अज्ञात अधजले शव की शिनाख्त/हत्या एवं शव को छुपाने में सहयोग करने वाले चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।

थाना राया पुलिस के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस टीम के सहयोग से मुख्य अभियुक्त अजीत व उसके मित्रों अभियुक्तगण (1) लोकेश पुत्र राकेश खटीक नि0 घीया मंडी भार्गव गली चौक बाजार थाना कोतवाली मथुरा तथा (2) दीपक माहौर पुत्र लालाराम नि0 मौहल्ला गुजराना चौबिया पाड़ा थाना कोतवाली मथुरा को दिनांक 12/05/24 को यमुना पुल के नीचे श्मशान घाट के पास से एवं दिनांक 13/05/2024 समय 02.50 बजे रात्रि को राया हाथरस रोड भूड़री बम्बा के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान (1) अभियुक्त अजीत पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी अन्तापाडा थाना कोतवाली मथुरा उम्र 23 वर्ष (2) कृष्णा वर्मा पुत्र मुन्ना लाल वर्मा निवासी प्रताप नगर चौराहा लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त अजीत व कृष्णा उपरोक्त बाँये पैर की पिंडली में गोली लगने से घायल हुए, जिनको उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 04/05/24 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम अयेरा के पास प्लाटिंग में सड़क के किनारे एक टीन के बाक्स में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव पड़ा है। सूचना पर थाना राया पुलिस द्वारा तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया था। अज्ञात शव की निर्मम हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाकर टीन के बक्से में बंद कर फेंक दिये जाने के साक्ष्य उपलब्ध हो रहे थे। घटना स्थल का निरीक्षण एवं घटना स्थल से संकलित साक्ष्य व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात शव की हत्या किये जाने की पुष्टि होने पर थाना हाजा पर पर मु0अ0सं0 150/24 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की तत्परता से गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा एवं अन्य उच्चाधिकारीगण द्वारा किये गये निर्देशों के क्रम में अज्ञात शव की शिनाख्त/गिरफ्तारी हेतु थाना राया पर 3 टीमे गठित की गयी। जांच के मध्य ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली में दिनांक 06/05/24 को मोहनलाल शर्मा पुत्र आनन्द मूर्ति नि0 अन्तापाडा थाना कोतवाली मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष के गुम होने की मौखिक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसका हुलिया लगभग उक्त अज्ञात मृत व्यक्ति के शरीर के हुलिया से मेल खा रहा था। गहनता से जांच करने पर अज्ञात शव की शिनाख्त गुमशुदा मोहन लाल उपरोक्त के रूप में हुई।

मोहन लाल शर्मा के पुत्र अजीत की मित्रता कृष्णा वर्मा पुत्र मुन्नालाल वर्मा नि0 प्रताप नगर थाना जमुनापार से थी, जिनके होमोसेक्सुअल सम्बन्ध की बात सामने आने पर अजीत के पिता मोहन लाल शर्मा द्वारा काफी बार विरोध किया गया। इसके चलते मोहन लाल शर्मा व उसके लड़के अजीत में आये दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। इस कारण अजीत ने अपने अन्य साथियों (1) कृष्णा (2) दीपक (3) लोकेश के साथ मिलकर अपने पिता मोहन लाल शर्मा (मृत व्यक्ति) को मारने की योजना बनाई। पूर्व नियोजित योजना के अनुसार दिनांक 01/02/05/24 की रात्रि मे पुनः झगड़ा होने पर अजीत ने अपने दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी तथा शव को टीन के बॉक्स में रखकर थाना राया क्षेत्र में पहचान छुपाने के उद्देश्य से फेंक दिया था। थाना राया के मु0अ0सं0 150/24 में अभियुक्त, मुख्य अभियुक्त अजीत व उसके मित्र कृष्णा लोकेश, दीपक उपरोक्त के नाम प्रकाश में आये। तथा अभियुक्त अजीत व कृष्णा से बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 158/24 धारा-307 भादवि (पु0मु0) व धारा-3/25/28 ए एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तण का विवरण-

 (1) अभियुक्त अजीत पुत्र मोहनलाल निवासी अन्तापाडा थाना कोतवाली मथुरा उम्र 23 वर्ष ।   

(2) कृष्णा पुत्र मुन्ना लाल निवासी प्रताप नगर चौराहा लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 20 वर्ष।  

(3) लोकेश पुत्र राकेश नि0 घीया मंडी भार्गव गली चौक बाजार थाना कोतवाली मथुरा। 

(4) दीपक पुत्र लालाराम नि0 मौहल्ला गुजराना चौबिया पाड़ा थाना कोतवाली मथुरा।  

अपराधिक इतिहास अजीत, कृष्णा उपरोक्त-

1- मु0अ0सं0 150/24 धारा-302/201/120बी/34 भादवि

2- मु0अ0सं0 158/24 धारा-307 भादवि व धारा-3/25/28 ए एक्ट 

आपराधिक इतिहास लोकेश, दीपक उपरोक्त-

मु0अ0सं0 150/24 धारा-302/201/120बी/34 भादवि 

बरामदगी अभियुक्तगण अजीत व कृष्णा-

1- दो अदद तमंचा .315 बोर नाजायज, 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर नाजायज, दो अदद खोखा कारतूस .315 बोर नाजायज। 

2- हीरो होण्डा पैशन रंग लाल नं0 UP 85 AJ 6362 चैसिस नम्बर। MBLHA10EWCHB09973 व इंजन नम्बर HA10EDCHB10744। 

3- एक अदद लोहे का सब्बल अलाकत्ल।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर