समय चक्र : दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति को अब अपनी गिरफ्तारी का डर

Subscribe






Share




  • International News

वाशिंगटन 19 जनवरी 2021

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अब आईआरजीसी की क़ुद्स फ़ोर्स के पूर्व कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी और हशदुश्शाबी के डिप्टी कमांडर मेहदी अल-मोंहदिस की हत्या के आरोप में अपनी गिरफ़्तारी का डर सता रहा है। उनके कार्यकाल में सिर्फ़ एक दिन बचा है।

ट्रम्प का कहना है कि मैंने जनरल सुलेमानी की हत्या का आदेश नहीं दिया था, बल्कि यह अपराध इस्राइली सरकार ने किया था जबकि 3 जनवरी 2019 को बग़दाद एयरपोर्ट के नज़दीक जनरल सुलेमानी की कार पर ड्रोन हमले के बाद ट्रम्प ने हमले का आदेश देने की बात स्वीकार की थी।

ईरानी और इराक़ी कमांडरों की शहादत की पहली बर्सी के मौक़े पर इराक़ की एक अदालत ने ट्रम्प की गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया हुआ है, जिसके बाद उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी है।

इससे पहले ईरानी अधिकारी भी इंटरपोल से ट्रम्प को गिरफ़्तार करके तेहरान के हवाले करने की मांग कर चुके हैं।

विवादित ट्रम्प ऐसी स्थिति में व्हाईट हाउस से रुख़सत हो रहे हैं, जब अमरीकी संसद कांग्रेस के निचले सदन में देश की संसद पर हमले के लिए अपने समर्थकों को उकसाने के आरोप में उनके ख़िलाफ़ महाभियोग पारित हो चुका है और ऊपरी सदन सीनेट में इस पर वोटिंग होने वाली है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर