BREAKING
आज का महा विचार - पद पर रहकर जो न्याय नहीं करता, उसके साथ घोर अन्याय होता है, वह फिर दहाड़ें मार रोता है
ब्रह्मांड में विचरण करने वाले सभी प्राणी पावर पॉइंट, कोई पावर हाउस नहीं, पावर हाउस सिर्फ और सिर्फ बंसीवारा!
न्याय के किसी भी पद पर रहकर मद में आकर जो अन्याय करते हैं, उनके साथ फिर शनि देव भी अन्याय ही करते हैं!
छोटा बने, जो सो हरि पाए, छोटी सुई निकाले कांटा, तोप खड़ी रह जाए, छोटा सा ही नाम राम का, अमरपुरी ले जाए!
अभिमान में आकर बड़े-बड़े गच्चा खा जाते, खौलते तेल की कढ़ाई में पड़े नज़र आते, जो छोटे बनते, वही हरि को पाते!
आप किसी भी पद पर हों, जनता के प्रति "सेवा भाव" रखें, जान लें- जनता जो कर अदा करती, उससे मिलती सैलरी!
श्री कृष्ण नगरी में आए हो तो पुण्य कर लो, पापों का क्षय कर लो, मुक्ति का जतन कर लो, बड़े भाग्य से मिलती मथुरा!
जब धराने आ रहे थे, पृथ्वी ने पूछा- सब मुझ पर बसना, यह सुंदर नगर कैसा? प्रभु- यह मथुरा, मेरे सुदर्शन चक्र पर धरा!
आज का विचार - श्री कृष्ण नगरी में आकर भी प्रवृत्ति कंस की रही तो मानो न जाने कितने जन्मों के पुण्य क्षय हो गए!
आज का विचार - दूसरों के दोष गिनाने से अपने पाप खत्म नहीं हो जाते, आज नहीं तो कल प्रस्फुटित होकर रहेंगे!
आपातकाल की याद दिलाने वालों के राज में रहा कैसा काल, यह भी किया जाएगा याद, आज नहीं तो कल!
काश ऐसा होता- खाकी वर्दी वाले को देख बच्चा बोला, मामा वह देखो पुलिसमैन, पुलिस मैन!
मैं बोला- ऐसा होता तो चैन ही चैन होता, काश! मेरे देश का हर पुलिस वाला मैन होता!
मथुरा कोतवाली पुलिस का पीड़ित के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार, हवालात में रखा भूखा-प्यासा, मां से नहीं मिलने दिया!
आईना समाज का हम यूं ही दिखाते रहेंगे, मिलेंगे जैसे चेहरे, वैसे ही दिखाते रहेंगे, गूंगे जनमानस की आवाज़ को चीख हम बनाते रहेंगे!
उत्तर प्रदेश पुलिस के बारे में यूं ही नहीं कहा गया कि यह रस्सी का सांप और सांप की रस्सी बना देती है, पूर्ण सत्य!
वाह री मथुरा कोतवाली पुलिस, 50-60 हमलावरों में से आधा दर्जन मौके से पकड़े, सिर्फ 2 का 151 में चालान?
आज का प्रासंगिक शेर - इस अहले सियासत को हम आगे भी देखेंगे, आगाज़ तो देखा है, अंज़ाम भी देखेंगे!
आज का पैरोडी शेर - मथुरा की राजनीतिक मंडी बड़ी नशीली है, इस मंडी में सब ने मिलकर मदिरा पी ली है!
श्री कृष्ण नगरी मथुरा में सत्ता की साख को क्यूं न लगता बट्टा, कुछ सत्तारूढ़ों को साथ मिलाकर विपक्षी कर रहे चट्टा!
श्री कृष्ण नगरी में विपक्षी सफेदपोश क्यों भरते सत्ता की चिलम? पाल्यों के जरिए कराते अनगिनत अनैतिक करम!
आज का शेर - इस शहर में इंसाफ की अजब रस्म चली है, खता हो किसी की, सजा पाए कोई और!
जो सफेद पोश माफिया कुम्हार द्वारा चाक से उतारे गए कुल्हड़ की तरह दिए गए नकार, सरकार को उनसे प्यार?
मथुरा कोतवाली पुलिस की यह कार्यशैली- जिसके घर पर 50-60 लोगों ने किया हमला, उसी को हवालात में डाला!
मथुरा के सफेदपोश माफिया इतने दबंग, भेजे गए हमलावर पकड़े जाने के बाद राजीनामे को जोड़ते हाथ, छूने लगते पैर
आज का बब्बर शेर - है नहीं शम्शीर (तलवार) अपने हाथ में तो क्या हुआ, हम क़लम से ही करेंगे क़ातिलों के सर क़लम!
किसी पर भी जो हमला करा देते हैं, किसी को भी जो मरवा देते हैं, ऐसे माफियाओं की उंगलियों पर नाच रहा सिस्टम?
भले हो देश-विदेश में यूपी के योगीराज का शोर मगर श्री कृष्ण नगरी मथुरा में दबंग सफेदपोश माफियाओं का जोर
देश में मोदी राज, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार मगर श्री कृष्ण नगरी मथुरा में लगातार जारी माफिया सरकार?
मथुरा में सत्ता की चिलम भरने वाले विपक्षी सफेदपोश माफिया संरक्षित गुंडई चरम पर, इशारे पर नाचता सिस्टम?
चतुर जब चतुराईयां करते हैं तो सोचते हैं कि उन्हें कोई नहीं देख रहा जबकि देखने वाला उन्हें हज़ार आंखों से देख रहा!
आज का विचार - जिसके दिल में होती सच्चाई, किसी बात से नहीं डरता, जिसके दिल में होता चोर, हर बात से डरता!
किसका सगा, किसका नहीं बंसीवारा? सच का सौ फीसदी सगा, नहीं करता भूल कर भी दगा, सबका प्यारा बंसीवारा!
बिहारी जी चाहेंगे तो बनकर रहेगा कॉरिडोर, मचाते रहो लाख शोर, जो नहीं चाहेंगे, नहीं बनेगा, लगे चाहे जितना जोर!
जिनको हो बिहारी जी पर सच्चा भरोसा, सब छोड़ दें उन पर, बिहारी जी की मर्जी के बगैर पत्ता नहीं हिल सकता!
कोई न सोचे, कॉरिडोर सरकार लाई या सुप्रीम कोर्ट ने किया फाइनल? जिससे जो कराना होता, कराकर रहता बंसीवारा!
मथुरा के जवाहर बाग़ से आततायी हटने का नाम नहीं ले रहे थे, बंसी वारे ने रचाई लीला, जान बचाने के पड़े लाले!
पैरोडी गीत- कुछ ऐसे यहां पर बंदे हैं, मुंह गोरा काले धंधे हैं, इस देश के सब गद्दारों को, बंसीवारा स्वयं सबक सिखाएगा!
लीलाधर की लीला, कॉरिडोर सबके असली चेहरे ला रहा सामने, कहने की जरूरत नहीं, सबको सब नज़र आ रहा!
वृंदावन कॉरिडोर के भारी शोर के बावजूद प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं, लूट के ठेके जारी!
वृंदावन ही नहीं बरसाना में भी कॉरिडोर की दरकार, बृज के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्था जरूरी!
देख रहा देश, देख रहे देशवासी, कौन कर रहा विरोध, 'वृंदावन कॉरिडोर' नाम से आ रही किस-किस को उबासी?
श्रद्धालुओं से पूछा, आया वही जवाब- क्यों सुव्यवस्था नहीं होनी चाहिए, धक्का मुक्की, लूट मार बनी रहनी चाहिए?
कहीं ऐसा न हो, ठाकुर जी खुद ही भक्तों के साथ चले जाएं, कॉरिडोर का विरोध करने वाले लूटमार पर नहीं बोले कभी?
खौलते तेल वाली कढ़ाई में डालने को तैयार बैठा बंसीवारा, जिन्हें आभास, बुरी तरह छटपटाएं नहीं तो और क्या करें?
मन में मलीनता हो तो बड़े-बड़े अनुष्ठान निष्फल हो जाते हैं, भाव जन कल्याण का हो तो मनोकामना पूर्ण हो जाती है!
जिसे बचाना होता, तिनके का सहारा देकर भी बचा देता, जिसे डुबोना होता, लाख तैराक हो, डुबोकर ही दम लेता!
हरि क्या करते? बंसीवारा किसी को ज़हर नहीं देता, वह सिर्फ इतना करता है कि वक्त पर दवा नहीं मिलने देता है!
जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है, धर्म की आड़ में अधर्म करने वालों की धर्म कभी रक्षा नहीं करता है!
आज का शेर - जो कोई नहीं जानता, मैं वह इक बात जानता हूं, वह बात यह है- "मैं कुछ नहीं जानता हूं!"
सब में प्रभु- ओ भगवान को भजने वाले, क्या भगवान को जाना है, पास-पड़ोस, दुःखी-दीनों में, क्या उसको पहचाना है?
कर्म फलदायी- 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि, सो तस फल चाखा' जो जैसा करेगा, वैसा फल प्राप्त करेगा!
नेट केबल के जरिए घर-घर पहुंचता है मगर कुछ कनेक्शन ऐसे भी होते हैं, जिनको छतरी के जरिए सिग्नल मिलता है
कॉरिडोर बनाना ही नहीं काफी, मंदिरों में श्रद्धालुओं के मध्य दो गज की दूरी और मास्क हो जरूरी, बने नियम!
किसी बंसी वारे का चेन तुड़वाना कोई हंसी-मज़ाक का खेल नहीं, हलख में हाथ डालकर बंसीवारा निकालता हर चैन!
बंसी वारे तू एक बात बता, तुझे यह कौन देता बता कौन कितना बेचैन? हिय में बैठा बंसीवारा, बताता और कौन?
बंसी वारा जब जन्मा भी नहीं था, कंस उससे पहले ही बेचैन हो गया था, मथुरा के लुटेरों में कंस से अधिक बेचैनी?
जो तुड़वाते औरों का चैन, वह रहेंगे सदैव भारी बेचैन, श्री कृष्ण नगरी के एक बाल भक्त शुभ चतुर्वेदी का संकल्प!
जब से टीटीआई न्यूज़ के उद्देश्य की बात पता चली, श्री कृष्ण नगरी के लुटेरों में मची आज तक भारी खलबली!
आपका अपना नेटवर्क जगन्नाथ रथ यात्रा की अभी सिर्फ एक झांकी, झांकियों की पूरी श्रृंखला आनी अभी बाकी!
Today's Thought - Everything is in hands of God, Nothing is in our hands.
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन पापियों के नाश और धर्म के प्रकाश को यह ज्योत जली, टीटीआई न्यूज़ चली!
आज का प्रासंगिक भजन - पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है, हैरान है ज़माना, मंज़िल भी मिल रही है!
आपसे मिले प्यार का आभार, यह आपकी ही बदौलत कि टीटीआई न्यूज़ आज सम्पूर्ण बृज क्षेत्र का नंबर वन नेटवर्क
सत्य- घोर कलयुग चल रहा है, जो कुकर्म कर रहा है, बचेगा नहीं, जो भगवान से डर रहा है, किसी के मारे, मरेगा नहीं!
साइबर एक्सपर्ट्स के जरिए लुटेरे ठेकेदारों और लुटेरी सरकारों ने नहीं कराया होगा क्या-क्या, विचारणीय प्रश्न?
देखना होगा कौन सी सरकार इस मामले में ठोस कार्यवाही करती है और कौन सी सरकारें आंख-मुंह बंद कर लेती हैं?
दुनिया की आबादी आठ अरब, 16 अरब पासवर्ड हुए लीक, किसका लीक होने से बचा होगा, क्या-क्या न हुआ होगा?
इतिहास की सबसे बड़ी चोरी, सोशल मीडिया के 16 अरब ईमेल पासवर्ड लीक, किसने किए, कौन कराता यह सब?
जब सब कुछ खुला-खुला हो जाएगा तो धक्का मुक्की में होने वाला खेल, कैसे हो पाएगा, बड़े परेशान कौन?
You Are Watching An Exclusive, Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network