एसएसपी ऑफिस आकर भूख हड़ताल पर बैठ गईं वृंदावन की 1 दर्जन से अधिक महिलाएं, दौड़कर पहुंचे सीओ सदर

Subscribe






Share




  • States News

एसएसपी ऑफिस आकर भूख हड़ताल पर बैठ गईं वृंदावन की 1 दर्जन से अधिक महिलाएं, दौड़कर पहुंचे सीओ सदर

रॉकी गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 22 जुलाई 2021

मानव सेवा संघ पुरानी संत कुटी वृंदावन की 1 दर्जन से अधिक महिलाएं आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर वहां भूख हड़ताल पर बैठ गईं. तुरंत उन्हें समझाने पहुंचे सीओ सदर गौरव त्रिपाठी ने महिलाओं को पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया और जूस पिलवाकर उनकी भूख हड़ताल खत्म कराई.

एसएससी कार्यालय पर पहुंची महिलाओं ने संत कुटी के प्रबंधक गोपाल शरण चौकीदार ओमवीर सिंह और सतीश के द्वारा महिलाओं से अभद्रता मारपीट गाली-गलौज करने का आरोप लगाया. महिलाएं करीब 2 साल से वृंदावन कोतवाली के चक्कर लगा रही हैं परंतु उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते उन्होंने गुरुवार को महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (आमरण अनशन) पर बैठ गईं. महिलाओं द्वारा भूख हड़ताल पर बैठने की सूचना पर सीओ सदर गौरव त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास करने लगे. सीओ सदर द्वारा समझाए जाने के बाद महिलाओं ने जूस पीकर अपनी भूख हड़ताल को खत्म की. वहीं सीओ सदर ने पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की बात कही अब देखना यह होगा कि पुरानी संत कुटी की महिलाएं 2 साल से थाने-चौकियों के लगातार चक्कर लगा रही हैं क्या उन्हें अब न्याय मिल पाएगा?

Watch Related Video :

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर