MATHURA BREAKING- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी पहलुओं को दिया गया अंतिम रूप, कैसे संभाली जाएंगी व्यवस्थाएं

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 01 सितंबर 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन को लेकर बैठकों का दौर जारी है। पूरी योजना तैयार हो चुकी है। शहर के भीतर श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारिकाधीश मंदिर को आने वाले प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। एजेंसियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक 40 से 45 लाख श्रद्धालु छह से आठ सितंबर के बीच मथुरा में रहेंगे। एसएसपी ने भीड़ और सुरक्षा प्रबंधों के लिहाज से आगरा रेंज से लेकर शासन स्तर से अतिरिक्त फोर्स की मांग की है। बताया जा रहा है कि करीब 4500 जवान पुलिस, आरएएफ और पीएसी के रेंज और जोन स्तर से उपलब्ध करा दिए गए हैं। शासन स्तर से फोर्स भेजा जाना बाकी है। ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी होगी। कई स्थानों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे।

यह भी देखें- Mathura up जिलाधिकारी कार्यालय पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर