राशिफल 23 जुलाई : सिंह राशि के जातक नायक की भांति चमकेंगे और तुला जातकों को वापस मिलेगा रुका हुआ धन, जानें अन्य राशियों का हाल

Subscribe






Share




  • Jeevan Mantra

रजत शर्मा

 

राशिफल 23 जुलाई : सिंह राशि के जातक नायक की भांति चमकेंगे और तुला जातकों को वापस मिलेगा रुका हुआ धन, जानें अन्य राशियों का हाल

 

ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। बुध और राहु मिथुन राशि में हैं। सूर्य कर्क राशि में हैं। सिंह राशि में चंद्रमा हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मंगल मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। गुरु और शनि अभी भी वक्री गति से चल रहे हैं। लेकिन बाकी ग्रहों की स्थिति धीरे-धीरे सुधार की ओर जा रही है। ईश्‍वर ने चाहा तो हम लोग धीरे-धीरे इस भयावह बीमारी से निकल जाएंगे। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर हम लोग जाएंगे। ईश्‍वर में पूरी आस्‍था रखिए। पूजा-पाठ करिए अपने शरीर का ख्‍याल रखिए। सब ठीक होगा।

 

 

राशिफल -

 

मेष-एक अच्‍छी स्थिति दिखाई पड़ रही है। बस भावनात्‍मक सम्‍बन्‍धों में थोड़ा बचाव रखना पड़ेगा। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। लिखने-पढ़ने के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी पहले से बेहतर चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें। हरी वस्‍तु का दान करते रहें।

 

वृषभ-पहले से बहुत सुधार हो चुका है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है लेकिन पहले से बेहतर है। सोचने-समझने की स्थिति भी पहले से बेहतर हुई है। कुल मिलाकर पहले से अच्‍छी स्थिति है लेकिन अभी एहतियात बरतना आपके लिए जरूरी है। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

 

मिथुन-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। शारीरिक रूप से पहले से बेहतर हैं। मानसिक रूप से भी पहले से बेहतर है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय अभी बना रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। पीली वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

 

कर्क-रौब-रुआब बना रहेगा। बड़ी उर्जा रहेगी आपके अंदर। आत्‍मविश्‍वास बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक और प्रेम के दृष्टिकोण से आप अच्‍छे चल रहे हैं। हर दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छा समय चल रहा है। हनुमान चालीसा पढ़ते रहें। उनकी अराधना करते रहें।

 

सिंह-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। एक अच्‍छी स्थिति दिख रही है। उर्जावान बने रहेंगे। लेकिन अभी एहतियात बरतें। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। अपने और बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान देना है और प्रेम पर भी ध्‍यान देना है। व्‍यवसायिक स्थिति पहले से बेहतर चल रही है। काली वस्‍तु का दान करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

 

कन्‍या-थोड़ा चिंतित बने रहेंगे। खर्चे को लेकर परेशान रहेंगे। अनायास भी कुछ सोचकर परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे बढ़ेंगे। प्रेम के दृष्टिकोण से थोड़ी दूरी बरकरार रहेगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।

 

तुला-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान पक्ष से अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर है। प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापारिक   दृष्टिकोण से रुक-रुक कर लाभ होता रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करें।

 

वृश्चिक-शासन सत्‍ता पक्ष का लाभ होगा। राजनैतिक लाभ होगा। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।

 

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बहुत सचेत रहने की जरूरत है। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। पहले से बेहतर स्थिति आपकी अन्‍य मामलों में है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में गुरु के वक्री होने के नाते मध्‍यम चल रहा है। प्रेम की स्थिति में सुधार है।व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा। भगवान शिव की अराधना करें।

 

मकर-इस समय ध्‍यान देने की जरूरत है। चोट लग सकती है। परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भी पहले से बेहतर दिख रही है। किसी गरीब या भूखे को दूध का दान दें।

 

कुंभ-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक अवसर मिलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार बेहतर है। प्रेम की स्थिति धीरे-धीरे सुधार की ओर जा रही है। गणेश जी की वंदना करें।

 

मीन-रोग,ऋण,शत्रु पर भारी पड़ेंगे। शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन शत्रु का दमन भी हो जाएगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। राह के रोड़े हटेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम पहले से थोड़ा सुधार की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहेंगे। काली वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर