पुलिस ने लूटी हुई चैन व मोबाईल समेत एक स्नैचर दबोचा

Subscribe






Share




  • Crime

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (25-02-2021)

 

जनपद में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कमांडर गौरव ग्रोवर ने इन दिनों वांछित और चोरी व लूटे गये माल की बरामदगी हेतु अभियान चलाया हुआ है।

इसी के मद्देनजर थाना प्रभारी अनुज कुमार ने सभी चौकी प्रभारियों को कड़ाई से आदेशों का पालन करने के निर्देश दिये।

बांके बिहारी चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र शर्मा ने मंदिरों के निकटवर्ती इलाकों से श्रद्धालुओं के गले से चैन स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

आरोपी ने गत 29 दिसम्बर को वीआईपी रोड पर भरतपुर निवासी महिला मीरा बंसल के गले से 28.68 ग्राम की सोने की चैन लूटी थी।

इस सम्बन्ध में पीड़ित ने गत 6 जनवरी को थाना वृन्दावन में एक अभियोग भी पंजीकृत कराया था।

तभी से पुलिस इन आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ के लिए ताना बाना बुनने लगी गई।

पुलिस को यह सफलता तब हाथ लगी, जब आज गुरुवार को मध्याह्न करीब 11.30 बजे विद्यापीठ चौराहे से अटल्ला चुंगी की ओर रेलवे क्रोसिंग के निकट से आरोपी धर्मेंद्र निवासी गांव वाटी को गिरफ्त में ले लिया।

जबकि इसका दूसरा साथी बटेरा फरार होने में कामयाब हो गया।

बताते हैं कि ये दोनों युवक मिलकर आपराधिक घटनाओं को अमलीजामा पहनाया करते थे।

पुलिस ने आरोपी से लूटी गई चैन से कमाये 28400 रू, हाईवे क्षेत्र से लूटा हुआ एक ओप्पो मोबाईल और एक पीली धातु की चैन बरामद की है।

पुलिस ने अभियुक्त धर्मेन्द्र को लूट के आरोप में जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, आरक्षी महेन्द्र कुमार, आकाश कुमार और मोहित धामा भी मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर