मथुरा पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का किया खुलासा

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 9 अगस्त 2003 

थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी थाना बल्देव मथुरा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 आदर्श कुमार सिंह चौकी इंचार्ज हनुमान तिराहा मय हमराहा है0का0 विवेक कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर राया रोड ग्राम छौली से अभियुक्त विशाल पुत्र मुकेश निवासी सावोरा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर ( राजस्थान ) को मय मोटर साइकिल के दिनांक 08.08.2023 को समय 21.15 बजे गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जायेगा। 

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08.08.2023 को विशाल हनुमान तिराहा राया रोड से जितेन्द्र पुत्र सुरेश कुमार निवासी नरहौली जुन्नारदार थाना बल्देव जिला मथुरा की दुकान के सामने उसकी मोटर साइकिल हीरो  H.F DELUXE रजि0 नं0 UP-85  BP- 6957 को अभियुक्त विशाल उपरोक्त द्वारा जितेन्द्र के काम में व्यस्त होने तथा 84 कोसीय परिक्रमार्थी श्रद्वालुओं की भीड का फायदा उठाकर चोरी कर ले गया। उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जितेन्द्र उपरोक्त द्वारा थाना बल्देव जिला मथुरा पर मु0अ0सं0 315/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था।

For Related Video Click On YouTube Button & Watch TTI News Shorts 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर