रेलवे के निजीकरण के गंभीर परिणाम होंगे, मथुरा जंक्शन पर एनसीआरएस का प्रदर्शन

Subscribe






Share




  • States News

अमित तिवारी 

टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा 26 नवंबर 2020

NCRES की मथुरा शाखा 1, 2, 3 के द्वारा आज केंद्रीय ट्रेड यूनियन के समर्थन में मथुरा जं. पर भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में लंच के समय कोविड नियम का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया। 

इस प्रदर्शन का नेतृत्व राघवेंद्र गुप्ता ने किया। मीटिंग में मथुरा शाखा 3 के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि भारत सरकार मजदूरों के विरोध में कार्य कर रही है। NPS को रद्द ना करना, DA को वापस ना देना नाईट डयूटी पर रोक, लोको पायलट की GP 4600 ना देना, सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के परिणाम हैं। केंद्रीय वर्किंग कमिटी सदस्य बाई पी शर्मा ने बताया कि रेल में निजीकरण हो रहा है। इसके गंभीर परिणाम होंगे। आप सभी तैयार रहें। प्रदर्शन में मथुरा शाखा 1के सचिव शैलेश मिश्रा ने कहा कि नाइट डयूटी पर रोक तुरंत वापस हो, GP 4600 और 4800 को मर्ज किया जाए। मीटिंग में सावन कुमार, दिनेश शर्मा, संजय अग्रवाल, प्रदीप सिंह, पिंकू गौतम, एम एल मीना, जितेंद्र, राहुल, अहमद खान, प्रदीप शर्मा, जेपी मीना, मुन्नी शर्मा, अरविंद, अमित, मंजू टाँगर, राधा, सरवन कुमार, कृष्णा पांडे, अनिल शाह, नवनीत  शर्मा, भारत  चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे राघवेंद्र गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर