देश और समाज को समर्पित युवा संघर्षशील पत्रकारों का किया गया उत्साह वर्धन

Subscribe






Share




  • National News

आगरा 12 जनवरी 2021

आगरा के थाना हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत घटिया आजम खां पर स्थित फर्नीचर हब पर भूख और प्यास तूफान आंधियों को चीरते हुए देश सेवा को समर्पित पीड़ितों की आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकारों का उत्साह वर्धन किया गया स्वागत इस मौके पर सभी महानुभावों ने अपने विचार विमर्श करपत्रकारों को एकजुट रहकर अपने हक की लड़ाई के लिए हमेशा एक रहना का दिया संदेश वर्तमान में कलम का प्रहरी जब सच्चाई को शासन-प्रशासन के समक्ष अपने-अपने चैनल और समाचार पत्रों द्वारा पीड़ित शोषित लोगों की आवाज बुलंद करता है तो वहीं दूसरी ओर दबंग अवैध कारोबारी उस सच्चे कलम प्रहरी का मनोबल तोड़ने का काम करते हैं जब पत्रकार अपने आप को अकेला महसूस करते हुए मदद चाहता है लाख प्रयासों के बाद  मिल पाती है शासन प्रशासन द्वारा कुछ मदद वर्तमान में पत्रकारों पर जगह जगह फायरिंग कर हत्याएं हो रही हैं तो कहीं-कहीं झूठे मुकदमों में उलझा कर सच्चे ईमानदार पत्रकारों का मनोबल तोड़ा जाता है सभी महानुभावों ने एक ही संदेश दिया कि हमें पत्रकार जगत में रहते हुए एक दूसरे की मदद करना हमारा प्रथम कार्य बनता है जिससे दूसरे पत्रकार का मनोबल ना टूटे हमें ऐसा काम करना है इसके लिए हमें हमेशा एकजुट एक आवाज बनना है।

महानुभावों कहना था कि यह प्रोग्राम पत्रकारों के हितों के लिए ही रखा गया है जहां कहीं भी किसी पत्रकार के साथ अभद्रता या कोई घटना घटती है हम सभी पत्रकारों को कानूनी तौर पर उसका समाधान निकालना होगा और भविष्य में पत्रकारों का मनोबल न टूटे इसके लिए हमें भरकर प्रयास करते रहना होगा।

वर्तमान पत्रकारिता की भूमिका को लेकरआज फर्नीचर हब पर पत्रकारों के हित में एकजुट रहने हेतु यह प्रोग्राम रखा गया है इस मौके पर रजत कुलश्रेष्ठ केशव कुलश्रेष्ठ, अतुल सिरोही, विकास, रविंद्र, जितेंद्र, राजेश खुराना, करण सिंह, प्रमोद गुप्ता एडवोकेट, अनुराग सिंह, शिवम कुमार, गुल मोहम्मद, अजीम भारतीय, अल्ताफ कुरेशी, धर्मवीर डीके, रंजीत चंचल, सलामुद्दीन, दिनेश शर्मा, अजय कुमार वर्मा, हिमांशु पांडे, दुर्गेश पांडे, जितेंद्र कुमार, बृजमोहन, अनिल पचौरी, अविनाश कुलश्रेष्ठ, अजीत कुमार कुशवाहा, अतुल कश्यप, अखिलेश चौधरी, रैंबो, डॉ. जमील, शाहिद, विवेक, विकास गोस्वामी, आशिया, मीना कुशवाह, ममता यादव, अदनान, सतीश चंद्र कुलश्रेष्ठ, रोहित कुलश्रेष्ठ, अखलाक, योगेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे स मुख्य उद्देश्य पत्रकारों का वर्तमान में एकजुट होकर  विचार धारा को क्रियान्वित करने और विषम परिस्थितियों में एकजुट होकर सामना करने की बात कहीं गई।

संचालक के रूप में अजीम भारतीय इंडिया गोल्ड न्यूज़ ने किया और सभी पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में एक आवाज बनने का संदेश दिया।

आगरा से अजीम भारतीय निशांत राठौर की रिपोर्ट इंडिया गोल्ड न्यूज़ हमारा दायित्व समाचार पत्र आगरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर