गोवर्धन - पुलिस ने किया अपहृत को सकुशल बरामद

Subscribe






Share




  • National News

गोवर्धन 5 अप्रैल 2021

थाना गोवर्धन पुलिस, एसओजी टीम एंव सर्विलाईन्स टीम द्वारा अपहृत को सकुशल बरामद कर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना गोवर्धन पर दिनांक 03.04.2021 को वादी के जीजा महेश शर्मा पुत्र बाबूलाल बक्शी नि0 पशु पैठ के सामने गोवर्धन मथुरा रोङ थाना गोवर्धन जिला मथुरा का दिनांक 02.04.2021 को अपहरण कर लेना तथा मो.न. 8475041260 से एक लाख रूपये की फिरौती की मांग करने के सम्बंध में वादी श्री राकेश कौशिक पुत्र हरीबाबू कौशिक निवासी महमदपुर थाना गोवर्धन, मथुरा उ0प्र0 द्वारा थाना गोवर्धन पर मु0अ0सं0 172/2021 धारा 364A भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था उक्त अभियोग के अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगणों के कुशल निर्देशन में थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम व सर्विलास टीम के द्वारा एक जुट होकर तत्परता दिखाकर 24 घण्टे के अन्दर प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस फोर्स मय एसओजी टीम द्वारा कोंथरा कुम्हेर रोड पर आशादीप इण्टर कालेज के पास से अभियुक्तगणो से पुलिस मुठभेड के दौरान अपहृत महेश शर्मा उपरोक्त की सहकुशल बरामदगी करते समय अभियुक्त गण 1. प्रेम सिंह जाटव पुत्र भंवर सिंह , 2. राजबहादुर पुत्र भंवर सिंह नि0गण कंचनपुरा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर (राजस्थान) को आज दिनांक 4.4.2021 को मय 02 अदद तमंचा 315 बोर व 10 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है ।, जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्त प्रेम सिंह व राजबहादुर उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 179/2021 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 180/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रेम सिंह जाटव उपरोक्त व मु0अ0सं0 181/2021 धारा 3/25 आर्स्म एक्ट बनाम राजबहादुर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। 

नाम पता अभियुक्त गिरफ्तार शुदा

1. प्रेम सिंह जाटव पुत्र भंवर सिंह नि0 कंचनपुरा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर (राजस्थान)

2. राजबहादुर पुत्र भंवर सिंह नि0 कंचनपुरा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर (राजस्थान)

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त प्रेम सिंह जाटव का अपराधिक इतिहास 

मु0अ0सं0 172/2021 धारा 364A भादवि थाना गोवर्धन जिला मथुरा 

मु0अ0सं0 179/2021 धारा 307 भादवि थाना गोवर्धन, जिला मथुरा 

मु0अ0सं0 180/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जिला मथुरा 

अभियुक्त राजबहादुर का अपराधिक इतिहास 

मु0अ0सं0 172/2021 धारा 364A भादवि थाना गोवर्धन जिला मथुरा 

मु0अ0सं0 179/2021 धारा 307 भादवि थाना गोवर्धन, जिला मथुरा 

मु0अ0सं0 181/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जिला मथुरा 

बरामदगी –

A. अभियुक्त प्रेम सिंह उपरोक्त से — एक अदद तमंचा 315 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा बरामद हुआ ।

B. अभियुक्त राजबहादुर उपरोक्त से — एक अदद तमंचा 315 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा बरामद हुआ ।

C. अपहृत— महेश शर्मा पुत्र बाबूलाल बक्शी नि0 पशु पैठ के सामने गोवर्धन मथुरा रोङ थाना गोवर्धन जिला मथुरा   

अधि0/ कर्म0 गणो  के नाम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।

2. प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक श्री जसवीर सिंह मय टीम जनपद मथुरा ।

3. उ0नि0 श्री सतीश कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।

4. उ0नि0 श्री दलवीर सिंह थाना गोवर्धन, मथुरा ।

5. उ0नि0 श्री महेश चन्द्र थाना गोवर्धन, मथुरा ।

6. उ0नि0 दिलीप कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।

7. उ0नि0 श्री विदित कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।

8. है0का0 1370 दिलीप पोनिया थाना गोवर्धन, मथुरा ।

9. है0का0 1171 पवन कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।

10. का0 2217 मनोहर थाना गोवर्धन, मथुरा ।

11. का0 1646 धर्मेन्द्र थाना गोवर्धन, मथुरा ।

12. का0 597 अंकित थाना गोवर्धन, मथुरा ।

13. का0 682 हरगोविन्द थाना गोवर्धन, मथुरा ।

14. का0 811 अंकुर थाना गोवर्धन, मथुरा ।

15. का0 762 अवनीश थाना गोवर्धन, मथुरा ।

16. का0 1730 दिनेश भाटी थाना गोवर्धन, मथुरा ।

17. का0 3051 सौरभ थाना गोवर्धन, मथुरा ।

18. उ0नि0 श्री धीरज कुमार गौतम एसओजी प्रभारी।

19. है0का0 493 सुभाष चन्द्र एसओजी टीम

20. है0का0 772 प्रमोद कुमार एसओजी टीम

21. है0का0 1085 अवनीश कुमार एसओजी टीम

22. का0 2402 अभिनव एसओजी टीम

23. का0 2094 दीपक पचोरी एसओजी टीम

24. का0 चालक प्रदीप कुमार एसओजी टीम

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर