आगरा में युवक और युवती से अमानवीय सलूक

Subscribe






Share




  • National News

मनीष शर्मा

टीटीआई न्यूज़

आगरा 5 अप्रैल 2021

उत्तर प्रदेश के आगरा में युवक और युवती से अमानवीय सलूक का मामला सामने आया है। थाना सिकंदरा के रुनकता में शनिवार दोपहर को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमिका और उसके प्रेमी को बेरहमी से पीटा। 

भीड़ ने युवक के कपड़े भी फाड़ दिए। इस दौरान युवक और युवती को खंभे पर बांधा गया। घटना के वीडियो भी बनाए गए, जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। घटना की जानकारी पर थाना सिकंदरा पुलिस पहुंच गई। इसके बाद दोनों को छुड़ाया गया। 

थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह का कहना है कि प्रेमिका पहले से शादीशुदा है। उसके युवक से प्रेम संबंध चल रहे थे। युवक उससे मिलने आया था। तभी उसके घरवालों ने देख लिया। इस बात पर दोनों को पकड़कर पिटाई लगाई और खंभे पर बांध दिया। 

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की भीड़ ने युवक और युवती को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। युवक को चोटें भी आई हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर