उत्तर प्रदेश, मथुरा : ट्रक की टक्कर से कॉलेज संचालक की दर्दनाक मौत

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा : ट्रक की टक्कर से कॉलेज संचालक की दर्दनाक मौत

 

मथुरा 26 जुलाई 2020

थाना कोतवाली क्षेत्र में हाईवे बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज लिंक रोड के समीप सर्विस रोड किनारे आज एक ट्रक की टक्कर से कॉलेज संचालक की दर्दनाक मौत हो गई। 

स्कूल संचालक के पुत्र ऋषभ दीक्षित  द्वारा  इस संबंध में कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार आज दिनांक 26-7-2020 को समय करीब प्रातः 9:00 बजे मेरे पिताजी श्री दाऊ दयाल शर्मा पुत्र श्री श्रवण लाल शर्मा नई स्कूटी द्वारा घर से रिफाइनरी की तरफ जा रहे थे। उनके  साथ उनके दोस्त फूलचंद पाराशर पुत्र श्री दया चंद निवासी मानस नगर महोली रोड मथुरा थे, जैसे ही बीएसए लिंक रोड के पास पहुंचे तो वहां देव किशोर पुत्र सत्यवीर निवासी आनंदपुरी बीएसए कॉलेज के पास मथुरा मिल गए। इन लोगों ने स्कूटी रोकी और सड़क किनारे कच्चे में खड़ी कर दी। तीनों लोग आपस में बात करने लगे। इसी बीच दिल्ली की ओर से आगरा की ओर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 66T- 3785 के चालक ने ट्रक को तेजी वा लापरवाही से चलाकर सड़क किनारे कच्चे में खड़े पिताजी में टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके दोनों साथी बाल-बाल बच गए। पिताजी को नयति हॉस्पिटल मथुरा ले गए तो हॉस्पिटल के गेट पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टर साहब ने देखते ही उन को मृत घोषित कर दिया। पिताजी का शव हॉस्पिटल में रखा है। टक्कर मारने वाला ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया है। उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।

 

--------------------------------------------

प्रार्थी : ऋषभ कुमार दीक्षित पुत्र स्वर्गीय श्री दाऊ दयाल शर्मा निवासी राधिका विहार थाना कोतवाली जिला मथुरा मोबाइल नंबर 9711956309

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर