उत्तर प्रदेश, मथुरा : नौहझील थाने के समीप फायरिंग और पथराव

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 23 अगस्त 2020

 

जनपद के कस्बा नॉहझील थाने की नाक के नीचे शनिवार दोपहर करीब 12 बजे परचून की दुकान पर एक 10 वर्षीय बालिका सामान लेने के लिए पहुंची जहां उंसके साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ के साथ आपत्तिजनक कमेंट किये गए,जिसका विरोध करते हुए एक युवक की पिटाई कर दी गई।

इसे लेकर युवक और उसके परिजन हाथों मे लाठी, डण्डे, पिस्टल, तमंचा लेकर आ गए और जमकर फायरिंग करते हुए फरसे लाठी- डंडों से हमला बोल दिया घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 8 से 10 फायर किए गए, बल्कि जमकर पथराव भी किया गया, जिससे जनता मे भगदड़ मच गई।

थाने की नाक के नीचे फ़ायरिंग, पथराव, मारपीट होते देख पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक हमलावर फरार हो गए, लेकिन घटना स्थल से पिस्टल, तमंचे के खोखे कब्जे में ले लिए गए, गोलीबारी, लाठी, फरसों से घायल हुए नाजिर पुत्र रशीद (25वर्ष) बिन्दू पुत्र बाबू (56वर्ष) जहादुल पुत्र बिन्दू, मुस्ताक पुत्र जफ्फार सभी निवासीगण नॉहझील को उपचार के लिए सरकारी असप्ताल मे भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मांट विक्रान्त पाराशर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है, आरोपी एवं घायल पक्ष एक ही समुदाय के हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर