ब्रेकिंग न्यूज़ समुद्र किनारे होने वाली कुश्ती की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए पहलवानों का चयन 14 को

Subscribe






Share




  • States News

ब्रेकिंग न्यूज़ समुद्र किनारे होने वाली कुश्ती की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए पहलवानों का चयन 14 को

विश्व कुश्ती महासंघ (W. W. A.) द्वारा कुश्ती की अन्य शैलियों को बढ़ाने के लिए "बीच कुश्ती" (समुद्र तट, बालू-तट और जल किनारे होने वाली कुश्ती) की विश्व चैंपियनशिप कराने जा रहा है जिसके लिए भारतीय कुश्ती टीम का भी चयन होना है। इससे पहले उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम का चयन 18 से 19 अगस्त 2021 को पहली बार जिला -कासगंज के कछला गंगा घाट में प्रदेश स्तरीय बीच रेसलिंग प्रतियोगिता कराई जा रही है, जिसके लिए मथुरा जिले की कुश्ती टीम का चयन ट्रायल (वजन) 14 अगस्त 2021 को यमुना रेलवे पुल के नीचे कपिल मुनि आश्रम जमुनापार लक्ष्मी नगर मथुरा में सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक किया जाएगा और 11:00 बजे से ट्रायल प्रारंभ कर दिया जाएगा सभी पहलवानों को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। केवल सीनियर पहलवान ही भाग ले सकते हैं। 18 से 20 वर्ष के पहलवान मेडिकल के साथ भाग लेंगे।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय एवं विशिष्ट अतिथि जिला कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा पहलवान ने मथुरा जनपद के अखाड़ों के उस्ताद खलीफा एवं एकेडमी संचालकों से अपील की है कि अधिक से अधिक अपने पहलवानों को लेकर पहुंचें एवं अपने पहलवानों की कुश्ती समय से सुनिश्चित कराएं, जिससे मथुरा जनपद की टीम प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में समय से पहुंच सके।

वजन इस प्रकार है:-

पुरुष वजन - 70 kg, 80 kg, 90 kg, +90 kg.

महिला वजन - 50 kg, 60 kg, 70 kg, +70 kg है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :- 9012877777, 9897300882 और 7060847066

यह जानकारी जनार्दन सिंह पहलवान महासचिव जिला कुश्ती एसोसिएशन मथुरा द्वारा दी गई है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर