Mathura- मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज किया गया किसका उद्घाटन?

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 28 मई 2024

आज दिनांक 28/05/2024 को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना जी ने पीलो शुद्ध पानी सेवा फाउण्डेशन नोयडा द्वारा राजीव भवन के मुख्य द्वार पर स्थापित वाटर ए.टी.एम. का उद्घाटन फीता काटकर किया। उक्त वाटर ए.टी.एम. पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से सी.एस.आर. फण्ड के अर्न्तगत स्थापित कराया गया है। वाटर ए.टी.एम. की स्थापना मुख्य विकास अधिकारी के अथक प्रयासों से सम्भव हो सका है, जिससे राजीव भवन में चली आ रही पेय जल समस्या का निराकरण सम्भव हो सकेगा। अब राजीव भवन मे आने वाली आम जनता को इस भीषण गर्मी में शुद्ध व मीठे पेय जल की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध हो सकेगी।

उदघाटन के अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती गरिमा खरे जिला विकास अधिकारी, श्री ए०के० उपाध्याय परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए०, श्री विजय कुमार पाण्डेय डी०सी० मनेरगा, श्री दुष्यन्त कुमार सिंह डी०सी० एन०आर०एल०एम०, श्रीमती किरन चौधरी डी०पी०आर०ओ०, समाज कल्याण अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी (विकास) तथा पंजाब नेशनल बैंक के अलीगढ सर्किल से उप महाप्रबन्धक श्री राजेश कुमार, ए.जी.एम. श्री राजेश कुमार पाण्डेय, डी०सी० श्री यतेन्द्र गौतम, सीनियर मैनेजन श्री चन्द्रपाल घोष, श्री रामेश्वर पासवान, श्री तेजबहादुर सुश्री राधा शर्मा एवं गीतिका वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर