बांके विहारी जी पर होली रंगोत्सव मनाए जाने पर अगले दो दिन वृन्दावन का यातायात डायवर्जन प्लान व पार्किंग व्यवस्था

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 19 मार्च 2024

दिनांक 20-03-2024 से 21-03-2023 को श्री बांके विहारी जी पर होली रंगोत्सव मनाये जाने के अवसर पर कस्वा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये जाने हेतु दिनांक 19-03-2024 की रात्रि-20.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कस्वा वृन्दावन का यातायात डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा।

प्रतिबंधित मार्ग-

1- छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

2- छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेंगे। 

3- वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी।

4- रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

5- मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी / चार पहिया ) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

6- वृन्दावन कट , पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

7- पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

8- पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

9- पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी वाहन/हल्के वाहन  सुनरख रोड/वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा।

10- गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

डायवर्जन-

1- छटीकरा से वृन्दावन होते हुए यमुनाएक्सप्रेस – वे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन छटीकरा से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड से लक्ष्मीनगर तिराहा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओऱ जा सकेंगे।

2- गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन  होते हुए  यमुनाएक्सप्रेस – वे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड से लक्ष्मीनगर तिराहा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओऱ जा सकेंगे।

3- यमुना एक्सप्रेस – वे वृन्दावन कट से वृन्दावन होते हुए एचएच -19 को जाने वाले कॉमर्शियल व भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस – वे राया कट से लक्ष्मीनगर तिराह से गोकुल बैराज मोड से टाउनशिप चौराहा एनएच-19 की ओर जा सकेंगे।

नोट- इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुडे हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेगे । 

 

पार्किंग व्यवस्था-

युमना एक्सप्रेस- वे से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे।

1- शिवा ढावा के सामने पार्किंग।

2- पानीगांव पुलिस चौकी के पास पार्किंग।

3- पैराग्लाइडिंग पार्किंग।

4- पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, इत्यादि) 

5- पवन हंस हैलीपैड।

6- मंडी पार्किंग।

7- दारुक पार्किंग।

8- TFC मैदान पार्किंग। 

मथुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे-

1- TFC मैदान पार्किंग ।

2 -चौहान पार्किंग ।

3- मंडी पार्किंग ।

4- ITI कॉलेज पार्किंग । (समस्त प्रकार की बडी बसे /ट्रैवलर )

5- पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा । (चार पहिया वाहन)

NH-19  छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें-

1- माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1 (बड़े वाहन)

2- माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2 (बडे वाहन)

3- माता वैष्णों देवी मंदिर के वरावर में खाली मैदान में पार्किंग-3 (बडे वाहन)

4- रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन) 

5- रुकमणि विहार गोलचक्कर के पास पार्किंग

6- मल्टीलेबल पार्किंग ।

7- हरेकृष्णा ऑर्चिड  के सामने  पार्किंग (ई-रिक्शा स्टेण्ड)

8- प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग।

9- जादौन पार्किंग । (वी0आई0पी0 पार्किंग)

NH-19  थाना जैत कट से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें-

1- रामताल चौराहा के पास खाली भूमि (बडे वाहन बस/ट्रैवलर , चार पहिया)

2- छः शिखर तिराहा के पास पार्किंग (चार पहिया वाहन)

3- कुंज बिहारी पार्किंग रामताल रोड

4- सुनरख मोड प्रेम मन्दिर के पीछे पार्किंग

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर