उत्तर प्रदेश, आगरा : सपाईयों ने प्रदेशभर के साथ आगरा में भी मोदी-योगी के खिलाफ जमकर हल्ला बोला

Subscribe






Share




  • National News

ममता भारद्वाज

टीटीआई न्यूज़

आगरा 14 सितंबर 2020

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेशभर के साथ आज ताजनगरी में भी सपाईयों ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और निजीकरण आदि मुद्दों को लेकर मोदी-योगी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। सपा जिला कार्यकारिणी और यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर योगी - मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपाईयों ने जिलाधिकारी कार्यालय का गेट भी बंद कर दिया था। वहीं बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। इसके बावजूद सपा कार्यकर्ताओं खासकर युवा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। 

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने योगी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और योगी - मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

प्रदर्शन के दौरान चौंकाने वाली बात यह रही कि जो पुलिस कुछ एक सपाईयों के प्रदर्शन से पहले ही उन्हें नजरबंद कर लेती थी और किसी भी कीमत पर सपाईयों को जिला मुख्यालय नहीं पहुंचने देती थी, वह पुलिस सोमवार के प्रदर्शन के दौरान पूरी तरह सपाईयों के आगे मूकदर्शक बनी रही।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर