संस्कृतमय भारत अभियान के लक्ष्य को सिद्ध करने के लिए, संस्कृत संस्कृति का अभियान निरंतर प्रगति की ओर

Subscribe






Share




  • National News

रामदास चतुर्वेदी 21 सितम्बर 2023

संस्कृत भारती ब्रज प्रान्त मथुरा महानगर द्वारा स्थानीय चम्पा अग्रवाल इण्टर कालेज में 11 सितंबर से आयोजित दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का 21 सितंबर को संस्कृत भारती ब्रज प्रान्त न्यास अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश बंसल की अध्यक्षता में समापन समारोह किया गया।

इस अवसर पर संस्कृत भारती ब्रज प्रान्त न्यास सचिव श्री गंगाधर अरोड़ा,न्यास कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, संस्कृत के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी, युग निर्माणी अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री अशोक कुमार जी, सेवा भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सुभाष गुप्ता जी, संस्कृत भारती कार्यालय प्रमुख हरस्वरुप यादव, संस्कृत भारती महानगर प्रचार प्रमुख श्री रामदास चतुर्वेदी शास्त्री, शिक्षक श्री लक्ष्मीनारायण, श्री रुद्रप्रताप सिंह तोमर, श्री देवव्रत सिंह तोमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

समापन समारोह का संचालन संस्कृत भारती ब्रज प्रान्त मथुरा महानगर अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने किया। अन्त में चम्पा अग्रवाल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राकेश माहेश्वरी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का व सहयोगी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए विद्यालय के शिक्षक श्री ब्रजभूषण जी चौहान का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना से किया गया उसके पश्चात ध्येय मंत्र का पाठ किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संस्कृत भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर