पुलिस और पत्रकारों के मध्य खेला जाएगा रोमांचक मैत्री मैच

Subscribe






Share




  • States News

मनीष अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

कोसीकलां 15 फरवरी 2021

कस्बा कोसीकला के नंदगांव रोड स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज के मैदान में कोसी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 16 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दिल्ली मुम्बई इलाहाबाद फरीदाबाद सहित कई जगहों की टीमें हिस्सा लेकर अपना खेल का प्रदर्शन करने में लगी हुई है।

यह टूर्नामेंट प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के पिता की पुण्यतिथि को लेकर प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसमें एक मैत्री मैच पुलिस और पत्रकारों की बड़े ही रोमांचक तरीके से कराया जाता है।

मैच में छाता तहसील  क्षेत्र की पुलिस टीम एवं पत्रकार टीम के खिलाडी भाग लेते है। बीते वर्ष की इस वर्ष भी पुलिस और पत्रकारों का मैच होना तय किया गया है। जिसको लेकर क्षेत्राधिकारी जीतेंद्र कुमार के साथ उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष पूरन सिंह चौधरी सहित सभी पत्रकारों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें क्रिकेट मैच को खेलने की क्षेत्राधिकारी के द्वारा 21 फरवरी रविवार को अनुमति प्रदान की गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि क्रिकेट मैच को खेलने से पुलिस और पत्रकारों के बीच अच्छा सामंजस्य बना रहता है। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार के मुताबिक पुलिस और पत्रकारों के बीच होने वाले मैच में जनपद के कई अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश जनरलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश सचिव वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत उपमन्यु के मुताबिक पुलिस पत्रकार के मैच में जनपद के वरिष्ट पत्रकार सहभागिता कर सकते है। जिसे देखने के लिए लोगो की काफी भीड़ जुट सकती है।

इस बैठक में उपजा के कोसी नगर अध्यक्ष सोनू सिंघल, तहसील महासचिव सुशील भारद्वाज उपाध्यक्ष सुरेश उपमन्यु वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, स्वेतांक आदि मौजूद रहे। इस बारे मे जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार एवं तहसील अध्यक्ष पूरन सिंह चौधरी ने बताया। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर