मथुरा के पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

Subscribe






Share




  • National News

पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

श्री यमुना जी का दुग्धाभिषेक कर किया गया आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ

विश्व प्रसिद्ध पुण्य तीर्थ श्री विश्राम घाट पर दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान द्वारा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष महन्त कान्ता नाथ चतुर्वेदी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर मां श्री यमुना जी का वैदिक विधि विधान के साथ दुग्धाभिषेक व पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री विधायक श्रीकांत शर्मा व वरिष्ठ हिन्दू नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। हमने 75 वर्षों में क्या पाया और क्या खोया? यह आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है और स्वतंत्रा आन्दोलन में जिन राष्ट्र भक्तों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। उनको स्मरण करने का समय है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र भाई मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर घर तिरंगा का अभियान चलाया और जनमानस में राष्ट्रीयता का भाव जागृत किया है।

इस अवसर पर दीर्घ विष्णु मन्दिर सेवा संस्थान के  वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामदास चतुर्वेदी पार्षद द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का दुपट्टा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया और सभी उपस्थित यमुना भक्तों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया।

आयोजन में मुख्य रूप से आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, आचार्य पं देव दत्त चतुर्वेदी रामकिशन पाठक, योगेश उपाध्याय आवा, अजय गोयल, नरेन्द्र सैनी, सरदार राजेन्द्र सिंह होरा, रामकृष्ण चतुर्वेदी एंड, बालकृष्ण चतुर्वेदी बालों, सुनील चतुर्वेदी, विजय शर्मा पार्षद, संदीप चौधरी, हरीश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, आचार्य महेंद्र दत्त शर्मा, कृष्णा चतुर्वेदी, रसिक बिहारी चतुर्वेदी, कौशलेंन्द्र चतुर्वेदी, सेवा संस्थान के सचिव बालकृष्ण चतुर्वेदी, महाप्रबंधक लालकृष्ण चतुर्वेदी आदि भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने वन्देमातरम् के जय घोष के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया अमृत महोत्सव

श्री दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के संयोजक आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के आव्हान पर घर घर तिरंगा फहराने के संकल्प को पूरा करने के लिए संस्थान की ओर से 551 राष्ट्रीय झंडों का वितरण किया गया है और सभी से आव्हान किया गया की सभी अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा ध्वज फहरा कर अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करें।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर