MATHURA BREAKING- 07 साल से फरार, प्रतिष्ठित व्यापारी की हत्या करने वाला कुख्यात इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 30 सितंबर 2023

दिनांक 30/09/2023 को पुलिस टीम थाना कोसीकलाँ व स्वाट टीम को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखिबर की सूचना पर एक सात वर्ष से फरार चल रहे  25000/-रु0 के इनामिया कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में उस समय सफलता प्राप्त हुई, जब उक्त कुख्यात अपराधी अवैध असलाह से लैस होकर कोई वारदात करने के इरादे से गोपालबाग नहर की पटरी से कस्बा कोसी की तरफ आ रहा था।

पुलिस टीम थाना कोसीकलाँ व स्वाट टीम को दिनांक 29/30/09/2023 की देर रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कुख्यात अपराधी, जिसके द्वारा दिनांक 16/12/2016 को तांगडा मोहल्ला कस्बा व थाना कोसीकलां के रहने वाले प्रतिष्ठित व्यापारी श्री कृष्णपाल सिंह ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोसीकलां पर मु0अ0सं0 806/2016 धारा 302/120बी भादवि पंजीकृत है तथा तभी से उक्त अभियुक्त उज्जैन, ऋषिकेश , केदारनाथ, हरिद्वार आदि जगहों पर रहकर लगातार फरारी काट रहा है तथा इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित हैं।

सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रुकने व आत्मसमर्पण करने के लिये आवाज लगायी तो अभियुक्त भागते हुए घुम -घुम कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा, पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के बांये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। घायल को उपचार के लिए तत्काल पुलिस टीम की सुरक्षा में अस्पताल रवाना किया गया।

यह भी देखें- 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर