राजकीय महिला शरणालय, मथुरा का निरीक्षण

Subscribe






Share




  • States News

निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर राजकीय महिला शरणालय, मथुरा

मथुरा | 24 अगस्त 2022

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री राजीव भारती जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 24.08.2022 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा राजकीय महिला शरणालय, मथुरा का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकीय महिला शरणालय, मथुरा की अधीक्षिका श्रीमती रितु शरण श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।

राजकीय महिला शरणालय, मथुरा की अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 24.08.2022 को राजकीय महिला शरणालय, मथुरा में कुल 13 संवासिनियां निवासरत है। जिनमें से 03 संवासिनियां मथुरा जनपद की है। दिनांक 08.08.2022 को सभी सवासिनियों की कोरोना जाँच कराई गई थी, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। मुख्य चिकित्साधिकारी, मथुरा कार्यालय से उपस्थित चिकित्सकों द्वारा दिनांक 14.08.2022 को सवासिनियों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। दिनांक 06.08.2022 को इस संस्था में डेंगू, मलेरिया की दवा का छिड़काव कराया गया था। संवासिनियों की सुरक्षा हेतु निरीक्षण दौरान महिला कास्टेवल उपस्थित मिलीं।

निरीक्षण दौरान अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि आज प्रातः संवासिनियों को नाश्ते में अजमाईन पराठा, आचार व चाय दी गई थी। दोपहर के भोजन में मटर पनीर की सब्जी, चावल, रोटी व सलाद दिया गया था तथा रात्रि के भोजन में खिचड़ी व आचार पापड़ की व्यवस्था की गई है। संस्था में लगे 08 सी सी टीवी कैमरे ठीक अवस्था में हैँ।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा उपस्थित संवासिनियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया व उनके निस्तारण हेतु अधीक्षिका को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।

यह भी देखें :

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर