डॉ. दीप्ति के पिता को क्या मालूम था कि उन्होंने उसके जीवन साथी नहीं कातिल को चुना है ?

Subscribe






Share




  • States News

मनीष अग्रवाल 

टीटीआई न्यूज़ 

कोसीकलां (मथुरा) 11 अगस्त 2020

 

एक पिता का दर्द,,

      अगर देखना है तो कोसीकलां के आर्यनगर स्थित मंगला नर्सिंग होम के मुख्य संचालक डॉक्टर नरेश मंगला की आखों में देखिए,, जिन्होंने बड़े ही लाड़ प्यार से अपनी लाड़ली बेटी दीप्ति की शादी आगरा के डाक्टर सुमित से की थी, 9 नवम्बर 2014 का वो दिन डॉक्टर मंगला की आँखों और दिल से नही उतर रहा,, जिस दिन उन्होंने अपनी बेटी की शादी आगरा के JP ग्रांड होटल में करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करके की थी।

   

दामाद भी लाखों में एक ढूंढ़ा था, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि जिस बेटी को वो आज हंसी खुशी विदा कर रहे हैं, उसके साथ उसके ससुराल वाले एक दिन ऐसा घिनौना खेल खेलेंगे कि उसकी जिंदगी ही उससे छीन लेंगे?

 

क्या पता था डॉक्टर दीप्ति के भाइयों को जिस बहन की शादी में धूमधाम से नाचते गाते अपनी बहन को स्टेज पर ले जा रहे हैं, यह जीवन साथी उसका कातिल बन जाएगा ?

 

क्या पता था डॉ दीप्ति जिसके गले में वरमाला डाल रही है, वो ही जीवन साथी उसकी जिंदगी का दुश्मन बन जाएगा जिसने डॉ दीप्ति की मांग भरी और सात फेरे लिए उसके बाद सात वचन लिए वही डॉक्टर दीप्ति का कातिल बन जाएगा

 

जो भाई रक्षाबंधन वाले दिन अपनी बहन के आने का इंतजार कर रहे थे कि हमारी बहन आएगी और हमारी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी और जैसे ही आगरा से उनके पास फोन आया तो उन्होंने सोचा कि हमारी बहन का फोन है लेकिन फोन पर जैसे ही बहन के ससुरालियों ने बात कही तो उनके पैरों नीचे जमीन खिसक गई और  भाइयों की कलाई सुनी रह गई।

 

चन्द रोज पहले आगरा की प्रतापपुरा नामदेव निवासी डॉ सुभाष चंद्र अग्रवाल के पुत्र डॉ सुमित अग्रवाल  के परिवार बालों ने दहेज के लालचियों ने डॉक्टर दीप्ति की जान ले ली।

 

जिस परिवार ने अपनी बेटी डॉ. दीप्ति को खुशी-खुशी विदा किया क्या पता उसी लाडली बेटी को वह अपने हाथों से ही मुखाग्नि देंगे।

 

जरा देखिए इस मजबूर पिता की कहानी कैसे शादी की एल्बम से लिपट लिपट कर रो रहा है और अपने आप को कोस रहा है कि क्यों मैंने अपनी बेटी की शादी आगरा की, जिससे उसकी जान चली गई।

 

इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है कि इस जमाने मे पड़े लिखे नौजवान व वैल एजुकेटिड फेमिली के द्वारा भी ऐसा घिनोना काम किया जा सकता है ?

 

 

हम आपको बता दें इस पूरी घटना क्रम में कोसीकलां के सुप्रसिद्ध मंगला हॉस्पिटल के संचालक डॉ. नरेश मंगला ने अपनी बेटी के कातिलों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी है, जिसमें स्वर्गीय डॉक्टर दीप्ति के कातिल पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में और कितने लोगों को गिरफ्तार करती है?

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर