"गाँधी जयन्ती" के अवसर पर जनपद न्यायालय, मथुरा से प्रभात फेरी का आयोजन

Subscribe






Share




  • National News

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा के निर्देशानुसार स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्ययोजना के अंतर्गत आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 को "गाँधी जयन्ती" के अवसर पर प्रातः 07.30 बजे से जनपद न्यायालय, मथुरा से एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्रायें, बच्चे, अध्यापक, अध्यापिकायें आदि उपस्थित रहे। प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं व बच्चों द्वारा बन्दे मातरम्. जय हिन्द, स्वच्छता अभियान के नारे लगाते हुए बैण्ड बाजों के साथ आम जनमानस के मध्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता किया गया। प्रभात फेरी जनपद न्यायालय से प्रारम्भ होकर, मुख्य डाकघर, राजीव भवन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, तहसील सदर होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई।

तदोपरान्त महात्मा गाँधी के जन्मदिवस पर प्रातः 08:00 बजे से जनपद न्यायालय, मथुरा स्थित केन्द्रीय सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा की गई। संगोष्ठी में सर्वप्रथम जनपद न्यायाधीश तथा समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण द्वारा महात्मा गाँधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये गये। संगोष्ठी का संचालन श्री महावीर सिंह, वरिष्ठ लेखालिपिक, जनपद न्यायालय, मथुरा द्वारा किया गया।

तत्पश्चात् महात्मा गाँधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम" तथा "वैष्णव जन से कहिए, पीर पराई जाने" प्रस्तुत किये गये।

इसी अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्ययोजना के अंतर्गत जनपद न्यायालय, मथुरा स्थित समस्त न्यायालयों, कार्यालयों में साफ-सफाई अभियान के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ श्रमदान देने वाले न्यायालयों को जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा प्रमाण-पत्र व सजीव पौधा प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ श्रमदान देने वालों में प्रथम स्थान माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मथुरा, द्वितीय स्थान माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम तथा तृतीय स्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा को प्राप्त हुआ। इसी अवसर पर हिन्दी दिवस के दौरान जनपद न्यायालय के कर्मचारियों के मध्य आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्री अटल राम चतुर्वेदी, द्वितीय स्थान पर श्री मोरमुकुट सारस्वत तथा तृतीय स्थान श्री योगेश कुमार ने प्राप्त किया, जिन्हें जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अन्य कर्मचारियों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

महात्मा गाँधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर श्रीमती नीरू शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा बताया गया कि महात्मा गाँधी ने भी मध्यस्थता को अपना अधिकार बनाकर सभी लड़ाई लड़ी थी तथा उन्होंने महात्मा गाँधी के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।

सचिव द्वारा मध्यस्थता से तय होने वाले मुकदमों में दोनों पक्षकारों की सहभागिता व दोनों पक्षों की विजय को चित्रार्थ किया गया तथा रामायण काल व महाभारत काल में मध्यस्थ की बात पर अमल न करने के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा सभी से आव्हान किया कि इस प्रक्रिया को आम जनमानस तक पहुँचाया जाये।

संगोष्ठी के अध्यक्षता करते हुए श्री आशीष गर्ग, जनपद न्यायाधीश, मथुरा द्वारा महात्मा गाँधी द्वारा अपनाये गये नियमों को पालित करने और मध्यस्थों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि गाँधी जी के नेतृत्व में देशभर में महिलाओं के अधिकारों एवं धार्मिक व जातिय एकता को बढ़ावा देने के कई आन्दोलन चलाये। सभी को महात्मा गाँधी जी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की शुभकामनायें देते हुऐ इनके जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा बताया कि किस प्रकार से न्याय प्रणाली मानव के जीवन में संतोष व सुखद अनुभूति प्रदान करती है और यदि विवाद उत्पन्न हो जाये तो उसे आपसी वार्ता के आधार पर कैसे सुलझाया जाये। उन्होंने मध्यस्थों की भूमिका क्या होनी चाहिए इस पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

संगोष्ठी के समापन के उपरान्त समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्ययोजना के अंतर्गत सफाइ अभियान चलाया गया। स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्ययोजना के अंतर्गत आज दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को "गाँधी जयन्ती" के अवसर पर जनपद की समस्त तहसीलों, ब्लॉकों में प्रभात फेरी तथा स्वच्छता अभियान का आयोजन कर आम जनमानस को स्वच्छता रखने के प्रति जागरूक किया गया। इसी अवसर पर श्री बृह्मतेज चतुर्वेदी, अपर जिला जज तथा श्रीमती नीरू शर्मा, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय शिशु सदन तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में महात्मा गाँधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर