उत्तर प्रदेश, वृन्दावन : चोर बांके बिहारी से पुलिस की चेतक ही ले उड़ा

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (10-12-2020)

 

धार्मिक नगरी वृन्दावन में पुलिस का इकवाल कितना बुलन्द है। आप खुद ही देख लीजिए।

जब दिन के उजाले में विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी जी के मन्दिर से पुलिस की चेतक चोरी हो सकती है, तो क्या नहीं हो सकता।

जी हाँ, चौंकिए मत, रिपोर्टिंग चौकी जैंत की चेतक UP85AG0593 पर दर्शन करने आये आरक्षी राजेन्द्र और धीरेंद्र की चेतक चोरी होने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।

मध्याह्न करीब 12.30 बजे का वक़्त रहा होगा।

चेतक पर सवार दोनों पुलिसकर्मियों ने बड़े ही इत्मीनान से मंदिर के गेट के निकट चेतक को खड़ा किया था।

लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि दर्शनों के बाद उन्हें इतनी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।

पुलिसकर्मियों के दर्शन करने से लौटने के समय अन्तराल में ही अज्ञात चोर अपने मंसूबे में कामयाब हो गया।

यही समय था जब अज्ञात चोर मौके का फायदा उठाकर पुलिस की चेतक को लेकर नौ दो ग्यारह हो गया।

चेतक के चोरी होने की सूचना के बाद सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी मौके ए वारदात पर पहुंचे।

घटनास्थल की निरीक्षण किया और मंदिर समेत कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर और चेतक को खोजने की कोशिश में जुटी है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर