किस समाज ने याद किया काला दिन, जिसके कारण उसे छोड़ना पड़ा था अपना प्रांत?

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 14 अगस्त 2023

भारतीय सिंधु सभा मथुरा द्वारा पुरखों की याद में अखंड भारत गोष्ठी का आयोजन स्वामी लीलाशाह धर्मशाला बहादुरपुर मथुरा में किया गया। आज से 76 वर्ष पूर्व 1947 में अपने देश भारत वर्ष का विभाजन हुआ था, जिसके कारण हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना सब कुछ छोड़कर हमारे बड़े बुजुर्गों को परिवार के साथ सिंध प्रांत छोड़ना पड़ा। उस समय हजारों लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी। हम हिंदुओं के घर लूट लिए गए, हमारे घर तक जला दिए गए। ऐसी भयानक त्रासदी हमारी माताओं-बहनों एवं बुजुर्गों ने उस समय झेली थी। सच में 14 अगस्त की तारीख इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों लिखी जा चुकी है। 

इसी विषय को लेकर आज 14 अगस्त दिन सोमवार को भारतीय सिंधू सभा द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक जिले में "विभाजन की विभीषिका" को ध्यान में रखते हुए मथुरा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता सभा के मुख्य अतिथि नारायण दास लखवानी, उत्तर प्रदेश के भारतीय सिंधु सभा के मंत्री रामचंद्र खत्री, प्रदीप उकरानी, तुलसीदास गंगवानी, गुरमुख दास गंगवानी बसंत कुमार मंगलानी, जीवतराम चंदानी ने अपने विचार रखे और कहा कि इतना सब होने के बाद भी हमारे बुजुर्गों ने हौसला रख कर मेहनत मजदूरी की पर अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ी। उसी ईमानदारी की वजह से आज सिंधी समाज के लोग डॉक्टर भी हैं, इंजीनियर भी हैं, सीए भी है प्रोफ़ेसर भी हैं और उद्योगपति भी हैं। हमें अपने सिंधी समाज पर फक्र है कि हमने सरकार से आज तक कुछ मांगा नहीं। अपनी मेहनत और हिम्मत के बल पर कामयाबी की राह पर चल पड़े हैं। यह हमारे ऊपर झूलेलाल की कृपा है और रहेगी। बैठक में भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री जितेंद्र लालवानी, मंत्री भगवान दास मंगवानी, सुरेश मनसुखानी, चंदन लाल आडवाणी, अशोक अंदानी, चंदकान्त लालवानी, दिनेश टेकवानी, अशोक डाबरा, नीतेश रोहिरा, राजेश रोहिरा, सूरज भाटिया, रवि गंगवानी, झामन दास नाथानी, सुंदर लाल खत्री, सुदामा खत्री, मनोज खत्री, भारतीय सिंधु सभा महिला की अध्यक्ष कोकल भाटिय़ा, उपाध्यक्ष सीमा पंजवानी, मंत्री सपना मंगवानी और युवा के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

अंत में उपस्थित सभी सम्मानीय पदाधिकारी एवं सदस्यों का जिला अध्यक्ष सुनील पंजवानी ने आभार प्रकट किया।

सुनील पंजवानी जिला अध्यक्ष भारतीय सिंधु सभा मथुरा। इसके साथ ही देखना ना भूलिए एक यादगार कवरेज- 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर