उत्तर प्रदेश : ईडी ने मथुरा की अस्थायी जेल में पीएफआई एजेंटों से साढ़े 5 घंटे तक की पूछताछ

Subscribe






Share




  • States News

रॉकी गुप्ता 

मथुरा 15 अक्टूबर 2020

मथुरा पहुंची ईडी की टीम ने आज मथुरा की अस्थायी जेल में पी एफ आई एजेंटों से साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों की माने तो ईडी ने पीएफआई के चार एजेंटों से अलग अलग बैठाकर पूछताछ की।

पी एफ आई एजेंटों से वेबसाइट के जरिए हुई करोडो रुपए की फंडिंग के मामले पूछताछ की और उसके बाद सभी लोगो के बयानों को क्रॉस चेक कर मिलान किया गया । बताया जा रहा है कि ईडी की टीम को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी हाथ लगी है, जिससे कि जांच आगे बढ़ेगी और कई नाम उजागर हो सकते हैं। करीब 5 घंटे तक चली पूछताछ में मीडिया से ईडी अधिकारी बचते नजर आए।

मीडिया के द्वारा ईडी के अधिकारियों से मामले की जानकारी करनी चाही तो उन्होंने सिर्फ जांच की बात कहकर सवालों को टाल दिया। अब देखना होगा कि जांच का दायरा कितना और बढ़ता है साथ ही इसमें किन-किन लोगों के नाम सामने आते हैं । आपको बता दें कि हाथरस जाते समय यमुना एक्सप्रेस वे से मांट थाना पुलिस ने पीएफआई के 4 एजेंटों को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई थी। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर