श्री गोपाल वैष्णव पीठाधीश्वर डा. पुरुषोत्तमलाल जी महाराज को मिला अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण

Subscribe






Share




  • National News

रामदास चतुर्वेदी मथुरा 12 जनवरी 2023

आज गोपाल वैष्णवपीठ गोपालमन्दिर के पीठाधीश्वर डा पुरुषोत्तमलाल लाल जी को  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह डा संजय जी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान के ट्रस्टी गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी,महानगर कार्यवाह विजय बंटा जी तथा नगर संघचालक ब्रजेश जी ने महाराज जी को विधिवत अयोध्या आने का आमन्त्रण सौंपा इस अवसर पर महाराज जी ने अयोध्या जाने की जानकारी दी तथा बताया कि 22 जनवरी को गोपाल मंदिर प्रांगण सहित गोपाल गली छत्ता बाजार में  11 बजे लाइव प्रसारण,1 बजे से श्री राम सहस्त्रार्चन ,4 बजे से संगीतमय सुंदर कांड पाठ, 6 बजे से  दीपदान व भंडारा व आतिशबाजी  का आयोजन होगा।

पत्रकार वार्ता में श्री गोपाल वैष्णव पीठाधीश्वर श्री पुरूषोत्तम लाल जी महाराज ने बताया कि श्री गोपाल वैष्णव पीठ शुभारंभ से ही इस आंदोलन से प्रमुख रूप से जुड़ी रही, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के सभी प्रमुख संतजनो, श्री वामदेव जी, महाराज, श्री  नृत्य गोपाल दास जी महाराज,संत कौशल किशोर जी महाराज वृन्दावन, श्री रामभद्राचार्य जी महाराज सहित गंगे जी चतुर्वेदी हरिगुरू ,हरदेव जी चतुर्वेदी, वासुदेव जी रामलीला वाले, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, आदि प्रमुख स्थानीय रामभक्त आंदोलनकारी, नेतृत्वकर्ताओं का निरंतर गोपाल वैष्णव पीठ से सम्पर्क रहता था, श्री राम जन्मभूमि शिला पूजन, श्री राम ज्योति यात्रा, श्री राम चरण पादुका पूजन यात्रा, सहित सभी प्रमुख कार्यक्रमों में गोपाल वैष्णव पीठ गोपाल मंदिर एवं पीठ परम्परा से जुड़े हुए चतुर्वेदी समाज की सदैव सहभागिता रही है,

इस मथुरा पुरी का सौभाग्य है कि कालान्तर में यह मथुरा पुरी रामराज्य में शामिल रही है, माथुर चतुर्वेदी ब्राह्मणों के आग्रह पर भगवान श्री राम के लघु भ्राता शत्रुघ्न ने श्री राम जी की आज्ञा से दैत्य लवणासुर का वध किया और राम राज्य की स्थापना की, यह  विश्व का एकमात्र शत्रुघ्न भगवान का मंदिर भी श्री गोपाल वैष्णव पीठ गोपाल मंदिर के बराबर में ही है, इसलिए इस पावन अवसर पर सम्पूर्ण विश्व के साथ साथ मथुरा पुरी के हृदय स्थल क्षेत्र चतुर्वेदी पुरम् (चौबिया पाड़ा) गोपाल मंदिर प्रांगण और गोपाल मंदिर परिसर गोपाल गली में भव्यता के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान हो रहे श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को पूर्ण उत्साह के साथ मनाया जायेगा।

पत्रकार वार्ता में भूरा बाबा, लाला बाबा, रामकिशन पाठक, रामदास चतुर्वेदी, छोटू बाबा, राजू काका, मयंक, मोनू, अनुराग, पारे बाबा आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर