प्रशासनिक न्यायमूर्ति की उपस्थिति में लगी विशेष लोक अदालत

Subscribe






Share




  • National News

विशेष लोक अदालत में 72 आरबीट्रेशन वादों का निस्तारण

मथुरा 15 अप्रैल 2023

माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 15.04.2023 दिन शनिवार को आरबीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति श्री रजनीश कुमार, प्रशासनिक न्यायमूर्ति, मथुरा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ माननीय न्यायमूर्ति श्री रजनीश कुमार, प्रशासनिक न्यायमूर्ति, मथुरा द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री आशीष गर्ग, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मथुरा डा० विदुषि सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण श्री रणधीर सिंह, अपर जिला जज / नोडल अधिकारी विशेष लोक अदालत श्री अभिषेक पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / अपर जिला जज श्रीमती नीरू शर्मा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सचिव बार एसोसिएशन श्री अरविन्द कुमार सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, फाइनेन्स कम्पनियों के अधिकारीगण, अधिवक्तागण व वादकारीगण उपस्थित रहे।

इस विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय स्थित केन्द्रीय कक्ष में किया गया, जहाँ एक ही छत के नीचे न्यायिक अधिकारीगण, फाइनेन्स कम्पनियों के अधिकारीगण व अधिवक्तागण तथा अपार जन समूह एकत्रित रहा। केन्द्रीय कक्ष में समस्त फाइनेन्स कम्पनियों, न्यायिक अधिकारियों की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई। इस विशेष लोक अदालत में आरबीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु 260 वाद चिन्हित किये गये, जिनमें से 72 वादों का निस्तारण किया गया।

उपरोक्त निस्तारित वादों में माननीय जनपद न्यायाधीश, मथुरा श्री आशीष गर्ग जी द्वारा आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों से सम्बंधित 01 वादों का निस्तारण किया गया। अन्य अपर जनपद न्यायाधीश न्यायालयों द्वारा आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों से सम्बंधित 71 वादों का निस्तारण किया गया।

विशेष लोक अदालत के अंत में अपर जिला जज / नोडल अधिकारी विशेष लोक अदालत श्री अभिषेक पाण्डेय तथा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीरू शर्मा द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर