राष्ट्रीय लोक अदालत में 259204 वादों का निस्तारण

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 14 दिसंबर 2024

आज दिनांक 14.12.2024 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय मथुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री आशीष गर्ग द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आशीष जैन, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण राकेश कुमार त्रिपाठी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अभिषेक पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री सुरेन्द्र प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री उत्सव गौरव राज, अध्यक्ष बार एसोसिएशन प्रदीप कुमार शर्मा, सचिव बार एसोसिएशन शिवकुमार लवानिया सहित समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, बैंक / मोबाइल/फाइनेन्स कम्पनियों के अधिकारी, वादकारी, पराविधिक स्वयंसेवक, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला मुख्यालय, कलेक्ट्रेट, तहसील स्तर पर कुल 326074 वाद निस्तारण हेतु नियत किये गये, जिनमें से 259204 वादों का निस्तारण किया गया।
श्री आशीष गर्ग, जनपद न्यायाधीश, मथुरा द्वारा 05 फौजदारी वाद, 01 आर्बिटेशन वाद तथा 42 सिविल वादों का निस्तारण किया गया।

आशीष जैन, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मथुरा द्वारा 42 पारिवारिक वाद तथा पूनम पाठक, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मथुरा द्वारा 10 पारिवारिक वाद व 11 फौजदारी वादों का निस्तारण किया गया।
मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों में श्री राकेश कुमार त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण, मथुरा द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों से सम्बंधित 353 वादों का निस्तारण कर मु० 12,92,60,000/- रूपये की प्रतिकर राशि पीड़ित पक्षकारों को दिलाये जाने के आदेश पारित किये गये तथा 13 प्रकीर्ण वादों का निस्तारण किया गया।

फौजदारी न्यायालयों द्वारा फौजदारी से सम्बंधित 51841 वादों का निस्तारण कर मु0 10,91,345/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।
चेक बाउन्स के वादों से सम्बंधित 59 वादों का निस्तारण कर मु0 2,96,94,374 /- रूपये का भुगतान पक्षकारों को करने के आदेश पारित किये गये।
95 व्यवहारिक वाद, 98 विद्युत अधिनियम वाद, 184 विद्युत अधिनियम अंतिम आख्या, 01 आर्बिटेशन वाद, 345 अंतिम आख्या, 30 उपभोक्ता फोरम वाद तथा 16 अन्य प्रकार के वादों का निस्तारण किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों, मोबाइल कम्पनियों द्वारा निस्तारण हेतु लगाये गये प्री-लिटिगेशन वादों में 1405 वादों का निस्तारण कर 15,29,43,986/- रूपये वसूले गये। राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित बैंकों / मोबाइल व फाइनेन्स कम्पनियों की स्टॉलों पर जनपद न्यायाधीश द्वारा जाकर पक्षकारों को व्यक्तिगत रूप से सुना गया तथा पक्षकारों के मामलों के निस्तारण हेतु उपस्थित बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। जिला व तहसील स्तर पर स्थापित प्रशासनिक न्यायालयों/ विभागों द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर पर 204651 वादों का निस्तारण किया गया। प्री-लिटिगेशन वैवाहिक वादों में 02 वादों का निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अंत में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुरेन्द प्रसाद द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर