ब्रेकिंग न्यूज़ - अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • Crime

शेरगढ पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में निर्मित असलाह 05 अदद बन्दूक,03 अदद तमंचा व 13 अदद जिन्दा कारतूस व 08 अदद खोखा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के सभी उपकरण बरामदगी ।

मथुरा 26 दिसंबर 2021

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध असलाह व अवैध शराब की चैकिंग व बरामदगी अभियान में थानाध्यक्ष थाना शेरगढ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम जंघावली में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा गया । मौके से भारी मात्रा में बने असलाह व अधबने असलाह व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित एक नफर अभियुक्त (1) सोनू पुत्र दयाराम निवासी मनसा टीला थाना हाइवे जनपद मथुरा को ग्राम जंघावली में झबरू के मकान के पीछे बनी पोखर के पास टीन शैड के अन्दर संचालित शस्त्र फैक्ट्री को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25/26.12.2021 की रात्रि में समय करीब 02.10 बजे पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार/बरामद किया गया । तथा मौके से एक व्यक्ति झबरू निवासी ग्राम जंघावली जिसके मकान में फैक्ट्री संचालित हो रही थी, मौके से फरार हो गया । मौके से गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह और झबरू दोनों साथ मिलकर झबरू के मकान में गैरवक्त बैठकर हथियार बनाने एंव बिगड़े हुए हथियारों की मरम्मत का काम करते हैं । गिरफ्तार एंव फरार अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।   

अभियुक्तः–

(1) सोनू पुत्र दयाराम निवासी मनसा टीला थाना हाइवे जनपद मथुरा (गिरफ्तार)

(2) झबरू निवासी ग्राम जंघावली थाना शेरगढ जनपद मथुरा (फरार)

बरामदगी का विवरणः–

(1) 03 अदद बन्दूक .315 बोर

(2) 02 अदद बन्दूक .12 बोर

(3) 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर 

(4) 01 अदद तमंचा .32 बोर

(5) 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर अधबना 

(6) 10 अदद कारतूस जिन्दा .12 बोर 

(7) 02 अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर 

(8) 05 अदद खोखा कारतूस .315 बोर 

(9) 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर 

(10) 03 अदद खोखा कारतूस .32 बोर 

(11) एंव अवैध हथियार बनाने के मशीन व भारी मात्रा में उपकरण 

आपराधिक इतिहासः–

मु0अ0सं0 312/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ मथुरा ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः–

1. थानाध्यक्ष अरुण कुमार पंवार थाना शेरगढ मथुरा

2. उ0नि0 अर्जुन राठी थाना शेरगढ मथुरा

3. उ0नि0 शिवमंगल सिंह थाना शेरगढ मथुरा

4. है0का0 1127 छविराम  थाना शेरगढ मथुरा

5. है0का0 455 रामबीर सिंह थाना शेरगढ मथुरा

6. है0का0 1225 गौरव कुमार थाना शेरगढ मथुरा 

7. का0 2107 युवराज थाना शेरगढ मथुरा

8. का0 1923 जुगेन्द्र सिंह थाना शेरगढ मथुरा

9. का0 1583 दीपक चौधरी थाना शेरगढ मथुरा

10. का0 2063 उपेन्द्र सिंह थाना शेरगढ मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर