आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

"आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री विवेक संगल जी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 17.10.2021 को विभिन्‍न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता हेतु सूचना अधिकारी मथुरा श्री प्रशांत सुचारी के माध्यम से छटीकरा तथा सौ शैया अस्पताल, वृंदावन पर एल.ई. डी. वैन के माध्यम से प्रातः से रात्रि तक आम जनमानस को विधिक रूप से साक्षर किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के सी गौड़ एड., खण्ड विकास अधिकारीगण, पराविधिक स्वयंसेवकगण, पैनल अधिवक्ता, जेल विजिटर, सदस्य स्थायी लोक अदालत आदि के माध्यम से जनपद मथुरा की ग्राम पंचायत सिहोरा, रसूलपुर, भड़ोखर, मिठोली, पचेहरा, मीरपुर, मखदुमपुर, कोलाहार, खाजपुरा, भालई, कानेका, ओहावा, जुगसना, बरुली, हथकोली, अमीरपुर, लारोली घाट, छोली, हथौड़ा, पचावर, फतेहपुर, मनागढ़ी, टिल्लू पट्टी, चांदपुर, सहड़गड़ी, बदनपुर, सुरीर, लीगल ऐड क्लिनिक बी.एस.ए. लॉ कॉलेज, शनिदेव मंदिर मुडेसी, मंदिर मुकुट मुखारबिंद, गोवर्धन, अहीर मोहल्ला, अहिरियान, मटिया गेट, स्ट्रीट हनुमान मंदिर, डीग गेट, श्री बाँके बिहारी मंदिर, वृंदावन, ग्राम गिरधर पुर, महेंद्र नगर, सूर्य नगर, रंगजी का नगला, टटिया स्थान, परिक्रमा मार्ग, कृष्णा विहार, जमुना विहार, बाढ़पुरा, सिंहपौर हनुमान मंदिर, वृंदावन आदि क्षेत्रों व ग्रामों में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर, रैली व डोर टू डोर अभियान चलाया गया तथा विधिक जानकारी हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर