राजीव एकेडमी में इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी एण्ड कैपिटल मार्केटिंग पर हुई संगोष्ठी, राष्ट्र की आर्थिक स्थिति में शेयर बाजार की अहम भूमिका

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 27 अगस्त 2020

राजीव एकेडमी फार टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के एम.बी.ए. विभाग द्वारा गुरुवार को आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सेबी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर नवीन सक्सेना ने इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी और कैपिटल मार्केटिंग के सन्दर्भ में एम.बी.ए. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सेबी में न केवल रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं बल्कि राष्ट्रीय विकास में भी इसका अमूल्य योगदान है। 

सेबी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर नवीन सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सेबी का गठन भारत सरकार ने निवेशकों के धन के दुरुपयोग और उसके गबन को रोकने हेतु किया गया है। उन्होंने कहा कि कैपिटल मार्केट में निवेशकों का जो धन आता है उसका उपयोग सरकार जनहित में करती है।

सेबी हर समय निवेशकों के धन पर पैनी दृष्टि रखती है। श्री सक्सेना ने इन्वेस्टमेंट के मुख्य टूल्स के बारे में भी एम.बी.ए. के विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने वैल्यू इन्वेस्टिंग, ग्रोथ इन्वेस्टिंग, मोमेण्टम इन्वेस्टिंग के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी स्ट्रेटेजी के अनुसार जोखिम लेना, संयम बरतना और साहस ये महत्वपूर्ण हैं। 

संगोष्ठी में स्टाक एक्सचेंज बोर्ड आफ इण्डिया के डी.जी.एम. अमित अग्रवाल ने स्टाक मार्केट से संबंधित कई बारीकियों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया की कैसे और कब शेयर्स पीक पर होता है और कब वह बिल्कुल नीचे गिर जाता है। स्टाक एक्सचेंज आफ इण्डिया की एक्जीक्यूटिव उपमा त्रिवेदी ने स्टॉक मार्केट में निवेश करने, इसके अंतर्गत आने वाले अकाउण्ट और इण्टर बैंकिंग तथा ट्रेडिंग पेमेंट आदि के बारे में जानकारी दी। एन.एस.डी.एल. के असिस्टेंट मैनेजर योगेश तिवारी ने विद्यार्थियों को स्टॉक ब्रोकर्स व शेयर बेचने, खरीदने सम्बन्धी सावधानियों से अवगत कराते हुए कहा कि एम.बी.ए. स्टूडेंट शेयर मार्केट स्थापित करने से स्टॉक ब्रोकर्स आदि के माध्यम से निवेशकों को जोड़ सकते हैं और राष्ट्र की आर्थिक स्थिति में योगदान दे सकते हैं। संगोष्ठी में छात्रा भूमिका, अशोक, नीरज, आर्शी, रमा और संस्कार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

आर.के. एजूकेशन हब के चेयरमैन डा. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि एम.बी.के. विद्यार्थी शेयर मार्केट के माध्यम से स्वर्णिम करियर का प्लेटफार्म प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यकता है धैर्य और जोखिम उठाने की क्षमता की। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि निवेशक छोटी-छोटी बचत को एस.आई.पी., म्युचुअल फंड एवं अनेक प्रकार की वित्तीय योजनाओं में लगाकर धन अर्जित कर सकता है।

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज के युग में शेयर मार्केट राष्ट्र की आर्थिक स्थिति की व्याख्या करता है। विद्यार्थियों को ऐसे संगठनों की कार्यप्रणालियों का गहराई से अध्ययन करना चाहिए।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर