व्यापारियों का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक नगर से मिला

Subscribe






Share




  • States News

  • व्यापारियों का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक नगर से मिला ।
  • इलैक्ट्रोनिक व्यापारियों के गोदामों से हुई चोरी का माल बरामद करने की मांग ।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रजिस्टर्ड मथुरा का एक शिष्टमंडल नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर से मिला तथा इलैक्ट्रोनिक व्यापारियों के यहां हुई चोरी की घटनाओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया ।

     नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने कहा कि इलैक्ट्रोनिक व्यवसायियों के यहां हुई चोरी की घटनाओं को एक सप्ताह से भी अधिक समय हो चुका है किंतु अभी तक बमुश्किल 10 परसेंट ही माल बरामद हुआ है । यह प्रशासन के कार्य पर प्रश्न चिन्ह है।

 नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल तथा संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री ने मांग की कि चोरी हुए माल की शीघ्र बरामदगी की जाए।

 उपाध्यक्ष गुरमुखदास एवं संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग ने कहा कि यदि प्रशासन ने इसमें ढिलाई बरती तो माल बरामद करना मुश्किल हो जाएगा उन्होंने शीघ्र कार्यवाही की मांग की ।

पुलिस अधीक्षक नगर ने आश्वासन दिया कि हमारा प्रयास होगा की व्यापारी का पूरा माल बरामद हो । इसके लिए उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए ।

इस अवसर पर युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मुकेश सिंघल,दीपक अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल, विजय कुमार, गौरव सिंघल, अंशुल अग्रवाल, जितिन मित्तल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

सुनील अग्रवाल

नगर महामंत्री

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर