अखंड दीप ज्योति स्थापना के साथ प्राचीन श्री दीर्ध विष्णु मंदिर में चातुर्मास महोत्सव का शुभारंभ

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा। वैदिक मन्त्रोच्चारण की ध्वनियों के मध्य, शंख, घंटा, घड़ियाल की मधुर ध्वनियों के साथ आज पूर्ण वैदिक परम्परा के अनुरूप मथुरा पुरी बृज मण्डल तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख, प्राचीन श्री दीर्ध विष्णु मन्दिर में विराजमान ठाकुर जी श्री दीर्घ विष्णु भगवान एवं पद्मालयी महालक्ष्मी जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर, अखंड ज्योति की स्थापना करते हुए मंदिर प्रांगण में चातुर्मास महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया।

सनातन संस्कृति की वैदिक, पौराणिक   परम्परा के अनुसार चातुर्मास में श्री हरि विष्णु भगवान के शयन काल में अखिल कोटि ब्रह्माण्ड के तीर्थ और उनके देवगण मथुरा पुरी बृजमंडल चौरासी कोस तीर्थ क्षेत्र में श्री दीर्ध विष्णु भगवान एवं पद्मालयी महालक्ष्मी जी के सानिध्य में तपस्या करते हैं और अपने श्रम की निवृत्ति करते हैं।

सभी देव श्रावण कृष्ण प्रतिपदा से कार्तिक पूर्णिमा तक प्रतिदिन भगवान श्री दीर्ध विष्णु एवं पद्मालयी महालक्ष्मी जी के समक्ष दीप दान करते हैं।

उसी परम्परा के अनुसार  आज  श्री दीर्ध विष्णु मंदिर में ठाकुर के समक्ष   अखंड चातुर्मास दीप का स्थापन किया  गया। श्री दीर्ध विष्णु मंदिर के सेवायत महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी के अनुसार 

चातुर्मास महोत्सव का संयोजक आचार्य ब्रिजेंद्र नागर जी को बनाया गया है।

श्री दीर्घ विष्णु मंदिर के सेवायत महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी एवं श्री दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के प्रवक्ता रामदास चतुर्वेदी शास्त्री, एवं सयोजक आचार्य ब्रिजेंद्र नागर ने बताया कि चातुर्मास में प्रतिदिन सभी देव गण मंदिर प्रांगण में आकर ठाकुर जी का स्तवन , वंदन करते हुए ,दीपदान करते हैं ।

आज से मंदिर प्रांगण में ठाकुर जी के विविध चातुर्मास में होने वाले महोत्सवो की श्रृंखला का शुभारंभ हो गया है जिसमें प्रति दिन, ठाकुर जी,का सहस्त्रार्चन,पाठ, कीर्तन के साथ सावन में घटा, हिंडोला,,अधिक माह महोत्सव जिसमें प्रति दिन उत्सवों का क्रम रहेगा जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण एक वर्ष में होने वाले महोत्सव प्रतिदिन तिथि अनुसार प्रातः और सायं काल होंगे,सावन पूर्णिमा, भादों मास में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, बल्देव छट्ठ, राधाष्टमी, अनन्त चतुर्दशी, आश्विन मास में नवरात्र, विजयादशमी आदि प्रमुख उत्सवो के साथ शरद पूर्णिमा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक भव्य दीपदान महोत्सव का आयोजन आकर्षक का केंद्र रहेगा साथ ही धनतेरस, हनुमान जयंती, दीपावली, लाभ पंचमी,गोवर्धन पूजा, गोपाष्टमी, अक्षय नवमी, देवोत्थान एकादशी, बैकुंठ चतुर्दशी पर विशेष आयोजन मंदिर प्रांगण में रहेंगे।

श्री दीर्ध विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के सचिव सेवायत बालकृष्ण चतुर्वेदी, महाप्रबंधक लालकृष्ण चतुर्वेदी, , सुनील स्वीटी सुपारी, श्याम सुन्दर अग्रवाल कोषदा ज्वैलर्स, बनवारी लाल अग्रवाल,कन्हैया लाल अग्रवाल, मूलचंद गर्ग, योगेन्द्र ट्रेज़री, अनिल अग्रवाल प्रेस वाले, विपिन गर्ग आदि ने सभी धर्मपरायण भक्त जनों से प्रतिदिन दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

प्रेषक- पं.रामदास चतुर्वेदी शास्त्री

प्रवक्ता श्री दीर्घ विष्णु सेवा संस्थान मथुरा पुरी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर