इन तीन चीजों को करने से पहले सौ बार सोच लो वरना हो जाएगा सब कुछ खत्म

Subscribe






Share




  • National News

चाणक्य नीति और विचार आपको भले ही कठोर लगेंं। लेकिन यही जीवन की सच्चाई है। किन कामों को करने से पहले सोचना चाहिए? आज का यह विचार इसी पर आधारित है।

'कदम, कसम और कलम हमेशा सोच समझकर ही उठानी चाहिए।"

चाणक्य के इस कथन का अर्थ यह है कि मनुष्य को 3 कामों को करने से पहले हमेशा सोचना चाहिए। यह 3 काम हैं . . .

1. कदम

2. कसम

3. और कलम

अगर एक बार भी इन तीनों कामों मैम आपने फैसला ले लिया तो फिर पैर पीछे हटाना काफी मुश्किल है। यह ऐसी लकीर होगी, जिसे आप मिटाना चाहें तो आप मिटा नहीं सकते।

पहली चीज है कदम, आचार्य चाणक्य का कहना है कि जब भी किसी दशा की तरफ बढ़ता है, मनुष्य को सही या गलत का फैसला, पैर आगे बढ़ाने से पहले ही ले लेना चाहिए क्योंकि अगर बिना फैसला लिए उसने पैर आगे बढ़ाया तो फिर पैर पीछे करना नामुमकिन है।

दूसरी चीज है कलम, जिस तरह पत्थर पर खींची गई लकीर को मिटाना संभव नहीं है, उसी तरह कलम से जो भी आपने एक बार लिख दिया उसे भी मिटाना मुश्किल है यानी की कलम में इतनी ताकत होती है कि वह किसी मनुष्य की जिंदगी को रोक सकती है और आगे भी बढ़ा सकती है इसलिए किसी के बारे में लिखने से पहले मनुष्य को सौ बार सोच लेना चाहिए।

तीसरी चीज है कसम, कई लोग बात बात पर कसम देने की आदत को प्राप्त कर चुके हैं। अगर आपको भी यह आदत हो जाती है तो हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप कसम तभी दें, जब आपको लगे वह देने लायक है कसम बात-बात पर देने से कसम की वैल्यू कम होती है। इसके साथ ही कई बार ऐसा होता है कि मनुष्य को उसकी दी गई कसम ही भारी पड़ जाती है। इसलिए आचार्य चाणक्य ने कहा कि मनुष्य को कदम कसम और कलम हमेशा सोच समझकर ही उठानी चाहिए ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर