पुलिस द्वारा 50 लाख से अधिक के नशीले पदार्थ के साथ तीन तस्कर किए गए गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • National News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशन में मादक पदार्थ के अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैत पुलिस द्वारा तीन मादक पदार्थ तस्कर तस्करी कर ले जा रहे 1 क्विटंल 50 कि0ग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त एक इनोवाकार रजिस्ट्रेशन नम्बर DL 7 CG 3337 सहित दिनाँक 24/06/2023 को समय करीव 04.10 बजे जैत सुनरख कट से गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध गांजे की अनुमानित अन्तराष्ट्रीय कीमत करीव 50 लाख रूपये है जिसको तस्करो द्वारा गाडी में छिपाकर पुलिस से बचने के लिये इनोवा गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नाम पता-

1- एहसान पुत्र आजाद उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मोहल्ला इमामबाडा कस्बा केमरी तह0 बिलासपुर थाना केमरी जिला रामपुर हाल निवासी मैट्रो पीलर न0 257 के सामने थर्ड प्लोर थाना वजीराबाद नई दिल्ली 

2- प्रवेज पुत्र उम्मेद निवासी आमबेटा सेगा थाना देवबंद जिला साहरनपुर उम्र 35 वर्ष  

3- अताउर रहमान पुत्र मो0 आरीफ निवासी 2563 गली हाजी कियामुद्दीन बारादरी बल्ली मारन चांदनी चौक थाना हौसकाजी पुरानी दिल्ली 

बरामदगी का विवरण-

1- एक क्विंटल पचास किलो ग्राम गांजा (कीमत करीब 50 लाख) 

2- एक इनोवा कार रजिस्ट्रेशन नम्बर DL 7 CG 3337

3- चार अदद फर्जी नम्बर प्लैट रजिस्ट्रेशन नम्बर MH43-N-0814, AP-16-AN7019

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1- थानाध्यक्ष अजय वर्मा -थाना जैत जनपद मथुरा

2- उ0नि0 अर्जुन राठी-थाना जैत जनपद मथुरा

3- हे0का0 1890 जुगेन्द्र सिंह-थाना जैत जनपद मथुरा

4- हे0का0 1158 राजेन्द्र सिंह-थाना जैत जनपद मथुरा

5- हे0का0 1672 रोहित कुमार- थाना जैत जनपद मथुरा

6- हे0का0 1699 सुरेन्द्र कुमार-थाना जैत जनपद मथुरा

7- हे0का0 2935 सोनू भाटी-थाना जैत जनपद मथुरा 

8- हे0का0 2936 पवन भाटी-थाना जैत जनपद मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर