Mathura Breaking- परीक्षा में नकल करते 02 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 23 फरवरी 2024

जनपद मथुरा मे उ0प्र0 बोर्ड की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिये निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जमुनापार के द्वारा कुशल नेतृत्व मे दिनांक 22/02/2024 को श्री चमेलीदेवी इण्टर कालेज सिहोरा थाना जमुनापार मथुरा में परीक्षा देते हुए 02 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया। 1- रोल न0 2245185071 परीक्षार्थी राज सिंह के स्थान पर भोला उर्फ शिवाजी, 2- रोल न0 2245185077 के परीक्षार्थी रामकेश के स्थान पर लवकुश पुत्र ओमप्रकाश परीक्षा देते हुए पकडे गये। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 47/2024 धारा 6 उत्तर प्रदेश सार्वजिनक परीक्षा अधिनियम 1998 बनाम भोला उर्फ शिवाजी आदि 02 नफर उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-

दिनांक 23/02/2024 स्थान – चमेलीदेवी इण्टर कालेज सिहोरा थाना जमुनापार मथुरा

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-

1- लवकुश पुत्र ओमप्रकाश निवासी बगीची वाला मौहल्ला लोहवन थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 18 वर्ष

2- बाल अपचारी 

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0 47/24 धारा 06 उत्तर प्रदेश परीक्षा अधि0 थाना जमुनापार मथुरा।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर