डॉ तन्मय गोस्वामी संस्कृति विश्वविद्यालय के नए कुलपति

Subscribe






Share




  • National News

चित्र परिचय-डा. तन्मय गोस्वामी

संस्कृति विवि के नए कुलपति डा. तन्मय ने पदभार किया ग्रहण

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में डा. तन्मय गोस्वामी एमडी आयुर्वेदा ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। आप इससे पूर्व गोसवाल मैत्रेय आयुर्वेदा आश्रम उडिपी, कर्नाटक में चीफ मेडिकल आफिसर के पद पर कार्यरत थे। 21 वर्षों तक इस पद पर रहते हुए आपने अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कीर्तमान स्थापित किए।

 

डा. तन्मय सीसीआरएएस, आयुष मंत्रालय के पूर्व सदस्य के नाते मानव जाति के स्वास्थ्य के उन्नयन के क्षेत्र में लगातार उपयोगी भूमिका अदा कर रहे हैं। आपने गोसवाल मैत्रेय आयुर्वेदा आश्रम की शाखाओं को मास्को रूस, शिकागो, अमेरिका, अलमाटी कजाखिस्तान में खोलकर आयुर्वेद की शिक्षा और उपचार के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है। आपको आयुष बिरादरी के मध्य इनोवेशन, शोध और प्रेरणा के क्षेत्र में बड़े सम्मान से याद किया जाता। आप अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक संस्थाओं को आयुर्वेद के विकास के क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं। आप आयुर्वेद की क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया के सलाकार होने के साथ-साथ अनेक उच्च पदों जैसे सीसीआईएम में सदस्य के पद को सुशोभित कर चुके हैं।

Also Watch Himesh Reshammiya In Sanskriti University Mathura

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर